Move to Jagran APP

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने सीआइडी को मेल भेजकर कोरोना की वजह से हाजिर होने में जताई असमर्थता

बंगाल की बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को एक सहकारी बैंक में हुए भ्रष्टाचार एक मामले में सीआइडी ने पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया था। भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने सीआइडी को मेल भेजकर कोरोना की वजह से हाजिर होने में जताई असमर्थता

By Vijay KumarEdited By: Updated: Tue, 25 May 2021 06:55 PM (IST)
Hero Image
भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने सीआइडी को एक ई-मेल भेजा
राज्य ब्यूरो, कोलकाताः बंगाल की बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को एक सहकारी बैंक में हुए भ्रष्टाचार एक मामले में सीआइडी ने पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया था। परंतु, भाजपा सांसद ने सुबह सीआइडी को एक ई-मेल भेजा और कहा कि कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति में वह पूछताछ के लिए सीआइडी मुख्यालय भवानीभवन नहीं पहुंच पाएंगे। 

इससे पहले पुलिस ने पिछले साल अर्जुन सिंह के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा स्थित आवास पर छापेमारी भी की थी। इस दौरान एक स्थानीय सहकारी बैंक से संबंधित दस्तावेजों की जांच  की गई थी। सिंह साल 2018 में उक्त सहकारी बैंक के अध्यक्ष थे। अर्जुन सिंह 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे और बैरकपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी।
 
इसके बाद उनके खिलाफ सौ से अधिक मामले तृणमूल और राज्य सरकार की ओर से दर्ज कराए गए हैं। हालांकि उनकी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक रोक लगा रखी है। उन्होंने कहा कि उनके सहकारी बैंक का अध्यक्ष रहने के दौरान कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है और तृणमूल कांग्रेस उन्हें राजनीतिक रूप से परास्त करने में विफल रहने के बाद पुलिस और गुंडों का इस्तेमाल ले रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।