रायगंज के पास डेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग, चलती ट्रेन से कूदने लगे यात्री, आधा दर्जन से अधिक घायल
तेलता- राधिकापुर डीएमयू ट्रेन के इंजन में मंगलवार को आग लगने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। इंजन में आग लगने की बात ट्रेन में मिनटों में फैल गई। इससे घबराकर कई यात्री चलती ट्रेन से ही कूद गए।
By Edited By: Updated: Wed, 07 Sep 2022 02:49 PM (IST)
रायगंज (उत्तर दिनाजपुर), संवाद सूत्र। तेलता- राधिकापुर डीएमयू ट्रेन के इंजन में मंगलवार को आग लगने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। इंजन में आग लगने की बात ट्रेन में मिनटों में फैल गई। इससे घबराकर कई यात्री चलती ट्रेन से ही कूद गए। सूचना पाकर रायगंज से दो दमकलगाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। इंजन में आग लगते ही ट्रेन में बैठे यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे, जिसके कारण आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग बुझाने और ट्रेन में इंजन आदि बदलने में घटों लग गए। इसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। यह घटना रायगंज स्टेशन के समीप वाहिन इलाके में घटी। इसमें किसी के जान जाने की सूचना नहीं मिली है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार अपराह्न एक बजे के करीब इंजन से धुंआ निकलते देख ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई। आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया। खबर मिलते ही रेल एवं पश्चिम बंगाल पुलिस का दल घटना स्थल पर पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया। तकरीबन दो घंटे बाद ट्रेन को राधिकापुर की ओर रवाना किया गया। रायगंज स्टेशन के मैनेजर राजू कुमार ने बताया कि इंजन में आग लगने की बात सामने आई है। आग लगने के कारणों के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है। चलती ट्रेन से कूदने पर कुछ लोग घायल हुए हैं। आग को बुझाने में स्थानीय लोगों ने मदद की। दमकलकर्मियों ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसे लेकर यात्रियों में काफी तनाव देखा गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।