Move to Jagran APP

डाक घर लिखे ट्रक से एक करोड़ का काठ बरामद

-दो ट्रक जब्त चालक सहित तस्कर फरार -तीन जुलाई को भी वन विभाग ने जब्त किया था 60 लाख का

By JagranEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 06:51 PM (IST)
Hero Image
डाक घर लिखे ट्रक से एक करोड़ का काठ बरामद

-दो ट्रक जब्त, चालक सहित तस्कर फरार

-तीन जुलाई को भी वन विभाग ने जब्त किया था 60 लाख का काठ

-असम से सिलीगुड़ी होते हुए कोलकाता ले जाने की थी योजना

संवाद सूत्र,रायगंज:रायगंज वन विभाग के अधिकारियों ने तस्करी के लिए ले जा रहे एक करोड़ का काठ बरामद किया। माल समेत दो ट्रकों को जब्त कर लिया गया है। ट्रक चालक एवं तस्कर फरार होने में सफल रहे। डेढ़ मास के अंतराल में रायगंज वन विभाग को यह दूसरी सफलता हाथ लगी है। सूत्रों के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर रायगंज वन विभाग के तत्वावधान में एन एच 31 एवं 34 पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में रायगंज के आस-पास एन एच 34 पर दो ट्रकों की तलाशी लेते समय काफी मात्रा में चोरी के काठ बरामद हुआ। ट्रक पर डाक विभाग लिखा हुआ था। वन विभाग के मंडल अधिकारी सौगत मुखर्जी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कीमती काठ की तस्करी की जा रही है। इसलिए पिछले दो महीने से लगातार पेट्रोलिंग जारी है। इसी क्रम में दो ट्रकों में क्रमश: 95 और 59 लॉग चोरी के कीमती बारमेटिक सेगुन काठ बरामद हुआ। जिसका परिमाण 37.31 मेट्रिक क्यूब आका गया और कीमत आनुमानिक एक करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। संभवत: इसे असम से सिलीगुड़ी होते हुए दक्षिण बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था। इसकी पड़ताल की जा रही है और इस गिरोह तक पहुंचने के लिए वन विभाग कवायद कर रही है। इसके पहले 3 जुलाई को रायगंज में ही एक ट्रक में तकरीबन 60 लाख के सेगुन काठ बरामद हुए थे।

कैप्शन : 1्ट्रक पर लिखा डाक घर 2. ट्रक से बरामद काठ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।