Move to Jagran APP

उत्‍तर दिनाजपुर के चोपड़ा में ट्रेन की चपेट में आने से दो स्‍कूली छात्राओं की मौत

शिक्षक दिवस कार्यक्रम के बाद घर लौट रही रही दो स्‍कूली छात्राएं की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। घटना सोमवार दोपहर उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र के धुमडांगी रेलवे स्टेशन से सटे इलाके में हुई ।

By Sumita JaiswalEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 11:49 AM (IST)
Hero Image
दुर्घटना के बाद मौके पर जुटीं ग्रामीणों की भीड़। जागरण फोटो।
चोपड़ा (उत्‍तर दिनाजपुर), जागरण संवाददाता। शिक्षक दिवस कार्यक्रम के बाद घर लौट रही रही दो स्‍कूली छात्राएं की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। घटना सोमवार दोपहर उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र के धुमडांगी रेलवे स्टेशन से सटे इलाके में हुई ।  इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दोड़ गई है।  स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मृत दोनों छात्राओं का नाम आसिफा खातून और नूरशा खातून हैं।  ये दोनों छात्राएं स्थानीय मोहम्मद बक्स हाई स्कूल में क्रमश- 11वीं और 9वीं कक्षा में पढ़ रही थीं । ये दोनों चोपड़ा थाने के बामगाछ इलाके की रहने वाली थीं । दुर्घटना की खबर मिलते ही चोपड़ा थाने की पुलिस व रेलवे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत हुई है। उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। हालांकि परिजनों ने पोस्‍टमॉर्टम नहीं कराने की इच्‍छा जताई है। इस घटना से हापतिगछ ग्राम पंचायत के बमगछ कथलबाड़ी इलाके में कोहराम मचा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।