Move to Jagran APP

अमेरिका में 5 वाहनों की टक्‍कर में आग का गोला बनी कार, चार भारतीय जिंदा जले; पहचानने में लगे कई दिन

अमेरिका के टेक्सास में भीषण कार दुर्घटना में चार भारतीय जिंदा जल गए। 30 अगस्‍त को एसयूवी कार में तेजी से आ रहे ट्रक ने पीछे से मारी जिसकी चपेट में पांच वाहन आए। एसयूवी कार में आग लग गई। उसमें सवार चार भारतीय जिंदा जल गए। मृतकों की पहचान हैदराबाद निवासी आर्यन रघुनाथ ओरमपट्टी उमर फारूक शेख लोकेश पलाचरला और तमिलनाडु की दर्शिनी वासुदेव के तौर पर हुई है।

By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Wed, 04 Sep 2024 02:54 PM (IST)
Hero Image
अमेरिका के टेक्सास में भीषण कार दुर्घटना की शिकार वो कार जिसमें चार भारतीय जलकर मर गए।
ह्यूस्टन, प्रेट्र। अमेरिका के टेक्सास में भीषण कार दुर्घटना में चार भारतीय जिंदा जल गए। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। मृतकों की पहचान हैदराबाद निवासी आर्यन रघुनाथ ओरमपट्टी, उमर फारूक शेख, लोकेश पलाचरला और तमिलनाडु की दर्शिनी वासुदेव के तौर पर हुई है। घटना के दौरान वाहन लोकेश चला रहा था।

कोलिन काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, यह दुखद घटना शुक्रवार (30 अगस्त) को डलास के पास अन्ना में व्हाइट स्ट्रीट के ठीक सामने यूएस 75 पर हुई। दुर्घटना की चपेट में पांच वाहन आए हैं। चार भारतीयों की मौत के साथ ही कई अन्य वाहन सवार घायल भी हुए हैं।

शव पहचानने में लगे कई दिन

शेरिफ कार्यालय ने बताया कि तेज गति से आ रहा ट्रक पीछे से एसयूवी में जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी में आग लग गई और उसमें सवार चारों भारतीय जिंदा जल गए। उनकी पहचान में कई दिन लग गए, क्योंकि शव बुरी तहर जल चुके थे।  

यह भी पढ़ें -Britain News: ब्रिटेन में हमले के बाद भारतवंशी बुजुर्ग की मौत, पांच बच्चे गिरफ्तार

रघुनाथ अपने दोस्त फारूक के साथ डलास में चचेरे भाई से मिलने के बाद लौट रहा था, जबकि लोकेश अपनी पत्नी से मिलने बेंटनविले जा रहा था। टेक्सास विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर दर्शिनी वासुदेव अर्कांसस में चाचा से मिलने जा रही थीं।

दर्शिनी ने हाल ही में मास्टर डिग्री पूरी की थी और डलास में नौकरी शुरू की थी। उमर फारूक शेख और आर्यन रघुनाथ ने कुछ समय पहले टेक्सास विश्वविद्यालय से स्नातक किया था।

पीड़ित परिवारों के संपर्क में है भारतीय महावाणिज्य

ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूत डी सी मंजूनाथ ने कहा कि भारतीय महावाणिज्य दूतावास संबंधित परिवारों और सामुदायिक संगठनों के संपर्क में है। वह उनकी सहायता कर रहा है। 

यह भी पढ़ें -यूपी की शहजादी को दुबई में होगी फांसी! माता-पिता के नहीं थम रहे आंसू; अब PM मोदी और CM योगी से उम्मीद