San Francisco: खालिस्तानी समर्थकों की कायराना हरकत, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में लगाई आग
खालिस्तानी समर्थकों के एक समूह ने दो जुलाई को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी। हालांकि सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग ने आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई बड़ी क्षति या कर्मचारियों को नुकसान नहीं पहुंचा है। स्थानीय राज्य और संघीय अधिकारियों को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है।
United States | A group of Khalistan radicals on July 2 set Indian Consulate on fire in San Francisco. The fire was suppressed quickly by the San Francisco Fire Department. No major damages or staffers were harmed. Local, state and federal authorities have been notified. The US… pic.twitter.com/uhx9NtML5G
— ANI (@ANI) July 4, 2023
पांच महीने में दूसरा हमला
अमेरिका ने की कड़ी निंदा
इधर, इस घटना की अमेरिका ने कड़ी निंदा की है। अमेरिका ने इसे गंभीर अपराध करार दिया है। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के खिलाफ कथित बर्बरता और आगजनी के प्रयास की कड़ी निंदा करता है।भारत ने कनाडाई उच्चायुक्त को किया तलब
इधर, खालिस्तानी समर्थकों की गतिविधियों को लेकर भारत सरकार सख्त है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा में खालिस्तानी पोस्टरों को लेकर भारत में कनाडाई उच्चायुक्त को तलब किया है। खालिस्तानी पोस्टरों में भारतीय राजनयिकों के नाम दिखाए गए थे।सिरसा ने की घटना की निंदा
देश विदेश में रह रहे हैं। ये लोग (खालिस्तानी) भारत और सिखों के दुश्मन बन गए हैं। वे आईएसआई के हाथों में खेल रहे हैं। मैं विदेशों में रहने वाले सिखों से अनुरोध करता हूं कि वे इन लोगों की पहचान करें और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
#WATCH | On fire at Indian Consulate in San Francisco, BJP leader Manjinder Singh Sirsa, says "We condemn in strong voice the attempt to set on fire the Indian Consulate in San Francisco. Consulates are a ray of hope and a support centre for the people of our country living in… pic.twitter.com/nejLedznvE
— ANI (@ANI) July 4, 2023