Abdul Rehman Makki: चीन ने पीछे खींचा पाकिस्तान से दोस्ती का हाथ! UNSC में मक्की वैश्विक आतंकी घोषित
Abdul Rehman Makki लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने वैश्विक आतंकी घोषित किया है। पिछले साल भारत मक्की को वैश्विक आतंकी को घोषित करने के लिए प्रस्ताव लाया था। (फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 17 Jan 2023 08:21 AM (IST)
न्यूयॉर्क, एजेंसी। चीन ने अपने करीबी दोस्त पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। दरअसल, मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के मुद्दे पर चीन हमेशा अड़ंगा लगाता आया था, लेकिन चीन ने अब इससे हाथ पीछे खींच लिया है। यूएन ने मक्की को आईएसआईएल (Da'esh) और अल कायदा प्रबंध समिति के तहत आतंकी घोषित किया है।
पिछले साल भारत लाया था प्रस्ताव
बीते साल जून में भारत मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए यूएन में प्रस्ताव लाया था, लेकिन चीन ने इस पर अड़ंगा लगा दिया था। जिस वजह से मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित नहीं किया जा सका था। इसको लेकर भारत ने चीन को लताड़ भी लगाई थी। अमेरिका और भारत मक्की को पहले ही वैश्विक आतंकी घोषित कर चुका है।