Alaska Airlines: जांच के बीच 16 जनवरी तक रद्द रहेंगी बोइंग 737-9 मैक्स की सभी उड़ानें, अलास्का एयरलाइंस ने की घोषणा
6 जनवरी को हुई घटना के बीच अलास्का एयरलाइंस (Alaska Airlines) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह बोइंग 737-9 मैक्स उड़ानों को रद्द करने की अवधि मंगलवार 16 जनवरी तक बढ़ाएगी। गौरतलब है कि 6 जनवरी को अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737-9 मैक्स विमान (Alaska Airlines Boeing) का दरवाजा अचानक हवा में उड़ गया था। बता दें कि अलास्का एयरलाइंस लगभग 20 % डेली फ्लाइट्स रद्द कर रहा है।
रॉयटर्स, वॉशिंगटन। अलास्का एयरलाइंस ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह बोइंग 737-9 मैक्स उड़ानों को रद्द करने की अवधि मंगलवार, 16 जनवरी तक बढ़ाएगी। एयरलाइन ने इस सप्ताह की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह शनिवार तक अपने MAX 9 बेड़े पर उड़ानें रद्द कर रही है। बता दें कि अलास्का एयरलाइंस लगभग 20% डेली फ्लाइट्स रद्द कर रहा है।
गौरतलब है कि 6 जनवरी को अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737-9 मैक्स विमान (Alaska Airlines Boeing) का दरवाजा अचानक हवा में उड़ गया था। इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई थी जो काफी हैरान कर देने वाली थी। वीडियो में उड़ान के बीच दरवाजा टूटने से अचानक कम दबाव हुए केबिन में ऑक्सीजन मास्क लटकने लगे थे।