Move to Jagran APP

Amazon में लोगों की नौकरियों पर मंडराया खतरा, 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की योजना; रिपोर्ट में दावा

अब अमेजन से भी हजारों कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार अमेजन इस सप्ताह के शुरू में ही कॉरपोरेट और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में लगभग 10000 लोगों की छंटनी करने की योजना बना रहा है।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 15 Nov 2022 04:46 AM (IST)
Hero Image
Amazon में हजारों लोगों की नौकरियों पर मंडराया खतरा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन, एजेंसी। ट्विटर-फेसबुक के बाद अब अमेजन से भी हजारों कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, अमेजन इस सप्ताह के शुरू में ही कॉरपोरेट और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में लगभग 10,000 लोगों की छंटनी करने की योजना बना रहा है।

अमेजन के इन विभागों में होगी छंटनी

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जिन विभागों में नौकरी में कटौती होगी। उनमें अमेजन का डिवाइस संगठन, उसका रिटेल डिवीजन और मानव संसाधन विभाग शामिल है।

अमेजन के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी होगी

जानकारी के अनुसार, अगर अमेजन में कर्मचारियों की छंटनी की कुल संख्या 10,000 के आसपास रहती है, तो यह अमेजन के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी होगी। बता दें कि अमेजन विश्व स्तर पर 1.6 मिलियन से अधिक को रोजगार देती है।

11,000 से अधिक मेटा कर्मचारियों को हटाने के बाद मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी, कहा- नहीं बचा था कोई रास्ता

ट्विटर व फेसबुक से कर्मचारियों को निकाला गया

बता दें कि हाल ही में ट्विटर व फेसबुक ने भी अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को कंपनी से निकाल दिया। इसके अलावा फेसबुक से भी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी। मेटा ने करीब 11,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। जिसके बाद जुकरबर्ग ने माफी मांगी थी।

Elon Musk ने ट्विटर की धीमी स्पीड पर लोगों से मांगी माफी, फेक अकाउंट पर नकेल के लिए नया फीचर लाने का एलान

Elon Musk को Twitter पर मिली जॉब की अनोखी पिच, कहा नहीं मिलेगा मौका, यहां जानें पूरा मामला