Move to Jagran APP

इजरायली नागरिकों को अमेरिका में बिना वीजा मिलेगी एंट्री, बाइडेन प्रशासन ने इजरायल को दिया तोहफा

Visa Free Travel In US अब इजरायल के नागरिकों को अमेरिका की यात्रा के लिए वीजा नहीं लेना होगा। अमेरिका का बाइडेन प्रशासन इजरायल को ऐसे चुनिंदा देशों के समूह में शामिल करने जा रहा है। फलीस्तीनी अमेरिकियों के साथ इजरायल की सरकार के व्यवहार के बारे में वाशिंगटन की चिंताओं के बावजूद बुधवार को इस निर्णय की घोषणा की गई।

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 28 Sep 2023 12:03 AM (IST)
Hero Image
अमेरिका ने इजरायली नागरिकों को वीजा मुक्त यात्रा की दी अनुमति। (फोटो- एपी)
वाशिंगटन, एपी। अब इजरायल के नागरिकों को अमेरिका की यात्रा के लिए वीजा नहीं लेना होगा। अमेरिका का बाइडेन प्रशासन इजरायल को ऐसे चुनिंदा देशों के समूह में शामिल करने जा रहा है। फलीस्तीनी अमेरिकियों के साथ इजरायल की सरकार के व्यवहार के बारे में वाशिंगटन की चिंताओं के बावजूद बुधवार को इस निर्णय की घोषणा की गई।

तीन महीने तक इजरायली नागरिकों को मिलेगा मौका

नई घोषणा के बाद 30 नवंबर से इजरायल के नागरिक यात्रा प्राधिकरण के लिए इलेक्ट्रानिक सिस्टम में पंजीकरण करे बिना वीजा के 90 दिन तक व्यापार अथवा अवकाश उद्देश्यों के लिए अमेरिका की यात्रा कर सकेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन होमलैंड सिक्योरिटी विभाग करता है।

यह भी पढ़ेंः India-US: 2+2 संवाद में, अमेरिका-भारत ने इंडो-पैसिफिक सुरक्षा के लिए संबंधों में परिवर्तनकारी गति पर दिया जोर

40 देशों के नागरिकों को बिना वीजा एंट्री

कार्यक्रम के तहत वर्तमान में 40 देशों के नागरिकों को बिना वीजा के तीन महीने के लिए अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति है। सचिव एलेजांद्रो मयोरकास ने कहा कि एक दशक से अधिक समय के काम के बाद यह समझौता आतंकवाद, कानून प्रवर्तन और हमारी अन्य सामान्य प्राथमिकताओं पर हमारे दोनों देशों के सहयोग को बढ़ाएगा।

गोलीबारी में इजरायल के छह फलीस्तीनी नागरिकों की मौत

इधर, इजरायल के उत्तरी इलाके में बुधवार को सामूहिक गोलीबारी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। इससे पहले बुधवार इजरायल के एक अन्य अरब नागरिक की भी गोलीबारी में मौत हो गई थी। इजरायल की पुलिस ने बताया कि बासमत ताबुन के उत्तरी बेडौइन शहर के एक घर में तीन पुरुषों और दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या की गई है।

यह भी पढ़ेंः US Shutdown: अमेरिका पर एक बार फिर मंडराया शटडाउन का खतरा, क्या होगा इसका असर; पढ़ें क्यों आ सकती है इसकी नौबत