इजरायली नागरिकों को अमेरिका में बिना वीजा मिलेगी एंट्री, बाइडेन प्रशासन ने इजरायल को दिया तोहफा
Visa Free Travel In US अब इजरायल के नागरिकों को अमेरिका की यात्रा के लिए वीजा नहीं लेना होगा। अमेरिका का बाइडेन प्रशासन इजरायल को ऐसे चुनिंदा देशों के समूह में शामिल करने जा रहा है। फलीस्तीनी अमेरिकियों के साथ इजरायल की सरकार के व्यवहार के बारे में वाशिंगटन की चिंताओं के बावजूद बुधवार को इस निर्णय की घोषणा की गई।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 28 Sep 2023 12:03 AM (IST)
वाशिंगटन, एपी। अब इजरायल के नागरिकों को अमेरिका की यात्रा के लिए वीजा नहीं लेना होगा। अमेरिका का बाइडेन प्रशासन इजरायल को ऐसे चुनिंदा देशों के समूह में शामिल करने जा रहा है। फलीस्तीनी अमेरिकियों के साथ इजरायल की सरकार के व्यवहार के बारे में वाशिंगटन की चिंताओं के बावजूद बुधवार को इस निर्णय की घोषणा की गई।
तीन महीने तक इजरायली नागरिकों को मिलेगा मौका
नई घोषणा के बाद 30 नवंबर से इजरायल के नागरिक यात्रा प्राधिकरण के लिए इलेक्ट्रानिक सिस्टम में पंजीकरण करे बिना वीजा के 90 दिन तक व्यापार अथवा अवकाश उद्देश्यों के लिए अमेरिका की यात्रा कर सकेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन होमलैंड सिक्योरिटी विभाग करता है।
यह भी पढ़ेंः India-US: 2+2 संवाद में, अमेरिका-भारत ने इंडो-पैसिफिक सुरक्षा के लिए संबंधों में परिवर्तनकारी गति पर दिया जोर
40 देशों के नागरिकों को बिना वीजा एंट्री
कार्यक्रम के तहत वर्तमान में 40 देशों के नागरिकों को बिना वीजा के तीन महीने के लिए अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति है। सचिव एलेजांद्रो मयोरकास ने कहा कि एक दशक से अधिक समय के काम के बाद यह समझौता आतंकवाद, कानून प्रवर्तन और हमारी अन्य सामान्य प्राथमिकताओं पर हमारे दोनों देशों के सहयोग को बढ़ाएगा।