Move to Jagran APP

US: चीन के "जासूसी गुब्बारे" का अमेरिका ने दिया जवाब, देश में की चीन की 6 कंपनियां ब्लैकलिस्ट

अमेरिका के क्षेत्रों में बीते दिनों संदिग्ध चीनी जासूस गुब्बारे नज़र आए थे। जिसका अमेरिका ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है। देश की सुरक्षा और संप्रभुता को मद्देनजर रखते हुए अमेरिका ने 6 चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। (फाइल फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 11 Feb 2023 08:16 AM (IST)
Hero Image
अमेरिका ने देश में की चीन की 6 कंपनी ब्लैकलिस्ट
वॉशिंगटन, एएनआई। अमेरिका के क्षेत्रों में बीते दिनों संदिग्ध चीनी जासूस गुब्बारे नज़र आए थे। चीन के द्वारा स्पाई बैलून भेजे जाने पर अमेरिका ने 6 चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। द न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह अमेरिकी हवाई क्षेत्र में घुसे एक चीनी जासूसी गुब्बारे की प्रतिक्रिया के रूप में जो बाइडेन प्रशासन ने शुक्रवार को चीन की कई आईटी कंपनियों को बैन कर दिया है। साथ ही अपनी कुछ आईटी वस्तुओं की बिक्री पर भी रोक लगा दी है।

चीनी कंपनियों को बैन कर दिया चीनी जासूस गुब्बारे का जवाब

एनवाईटी की रिपोर्ट के अनुसार, उद्योग और सुरक्षा के लिए वाणिज्य के अंडरसेक्रेटरी एलन एस्टेवेज़ ने कहा कि अमेरिका के द्वारा की गई यह कार्रवाई सीधे चीनी सरकार द्वारा निगरानी के लिए उच्च ऊंचाई वाले गुब्बारों के उपयोग का जवाब देती है। एस्टेवेज़ ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना‌‌ के उच्च ऊंचाई वाले गुब्बारों का उपयोग हमारी संप्रभुता का उल्लंघन करता है। जिससे अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है।"

सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली संस्थाओं को अमेरिका नहीं करेगा बर्दाश्त

एलन एस्टेवेज़ ने कहा कि आज की कार्रवाई स्पष्ट करती है कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने वाली संस्थाओं को अमेरिकी प्रौद्योगिकियों तक पहुंचने से रोक दिया जाएगा। जासूसी गुब्बारे के फ्लाईओवर ने अलास्का से दक्षिण कैरोलिना तक नियमित अमेरिकियों और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था। हालांकि अमेरिकी सेना ने शनिवार को देश के पूर्वी तट पर चीन के द्वारा भेजे गए जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था।

चीन की यह छह कंपनियां हुई ब्लैकलिस्ट

छह कंपनियों में बीजिंग नानजियांग एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी; चीन इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी समूह निगम 48वां अनुसंधान संस्थान‌ और डोंगगुआन लिंगकोंग रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी कंपनी को अमेरिका में ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इसके अलावा ‌अन्य तीन कंपनी जिसमें ईगल्स मेन एविएशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कंपनी हैं; गुआंगज़ौ Tian-Hai-Xiang Aviation Technology Co.; शांक्सी ईगल्स मेन एविएशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कंपनी को भी अमेरिका में ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़े- Turkiye Earthquake: तुर्किये और सीरिया में मरने वालों की संख्या 24000 से अधिक, बारिश के बीच बचाव का कार्य जारी

अमेरिकी विदेश मंत्री की बीजिंग यात्रा रद्द

चीन के द्वारा भेजे गए संदिग्ध चीनी जासूस गुब्बारे का जवाब देने के लिए बाइडेन प्रशासन ने चीन की कंपनियों को बैन करने का फैसला किया है। साथ ही प्रशासन ने मुख्य रूप से राजनयिक चैनलों के माध्यम से अपना गुस्सा दर्ज किया है। अमेरिका ने अपने विदेश मंत्री की बीजिंग की यात्रा को भी रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़े- अमेरिका ने कहा- पीएम मोदी करें रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए बातचीत, हम देंगे साथ