Move to Jagran APP

America: वर्ल्ड मार्केट के लिए आई खुशखबरी! अमेरिका में तीन बार घट सकती है ब्याज दरें, बाजार में आई तेजी

US Federal Reserve अमेरिकी फेड ने बुधवार को शेयर बाजार को खुश करने वाली खबर दी है। वहीं इस खबर से दुनिया की तमाम मार्केट में तेजी आ सकती है। दरअसल अमेरिका में साल 2024 में तीन बार ब्याज दरें घटाई जा सकती हैं। बता दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरें नहीं बढ़ाई हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Thu, 14 Dec 2023 02:33 AM (IST)
Hero Image
अमेरिका में तीन बार घट सकती है ब्याज दरें (फोटो, रॉयटर्स)
रॉयटर्स, न्यूयॉर्क। अमेरिकी फेड ने बुधवार को शेयर बाजार को खुश करने वाली खबर दी है। दरअसल, अमेरिका में साल 2024 में तीन बार ब्याज दरें घटाई जा सकती हैं। बता दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरें नहीं बढ़ाई हैं।

अमेरिका में ब्याज दरों को तय करने वाली फेडरल रिजर्व की कमेटी ने ध्वनिमत से प्रमुख ब्याज दर को 5 से 5.25 फीसदी के बीच की सीमा में रखने पर सहमति जताई है।

दुनिया भर के शेयर बाजारों के लिए राहत भरी खबर

इसके साथ ही फेडरल रिजर्व ने दुनिया भर के शेयर बाजारों के लिए राहत भरी खबर देते हुए 2024 में तीन बार ब्याज दरों में कटौती होने के संकेत भी दिए। वहीं, दुनिया भर के शेयर बाजार काफी समय से अमेरिकी में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जता रहे थे।

फैसले के बाद अमेरिकी स्टॉक मार्केट में आई तेजी

अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद अमेरिकी स्टॉक मार्केट में भारी तेजी देखी गई। स्टॉक मार्केट के प्रमुख इंडेक्स में से एक डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 200 अंकों का उछल देखा गया। इससे यह साफ संकेत सामने आ रहे हैं कि इस फैसले से बाजार में तेजी आई है।

डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 218.31 अंक या 0.6% बढ़कर 36,796.25 पर, एसएंडपी 29.85 अंक या 0.64% बढ़कर 4,673.55 पर और नैस्डैक कंपोजिट 85.29 अंक या 0.59% बढ़कर 14,618.69 पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें: Hamas Chief: क्या घुटने टेकेगा हमास? आतंकी संगठन प्रमुख ने कहा- इजरायली हमले से बचने के लिए हम चर्चा करने को तैयार