Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'भारत और कनाडा के साथ संपर्क में है अमेरिका', NSA सुलविन बोले- ओटावा के साथ निकटता से परामर्श कर रहा वाशिंगटन

भारत और कनाडा के बीच चल रहे गतिरोध के बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेके सुलविन ने कहा कि अमेरिका कनाडा और भारत दोनों देशों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि इन आरोपों को लेकर हमें गहरी चिंता है और हम चाहेंगे कि इस जांच को आगे बढ़ाया जाए

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 22 Sep 2023 04:00 AM (IST)
Hero Image
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलविन

वाशिंगटन, एएनआई। भारत और कनाडा के बीच चल रहे गतिरोध के बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेके सुलविन ने कहा कि अमेरिका कनाडा और भारत दोनों देशों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका ओटावा के साथ लगातार बातचीत कर रहा है और भारत सरकार के साथ भी संपर्क में है।  

अमेरिका और कनाडा के बीच रिश्तों पर क्या बोले सुलविन?

जेके सुलविन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका जांच के प्रयासों का समर्थन करता है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने उन सभी रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि इस मुद्दे पर अमेरिका और कनाडा के बीच दूरियां बढ़ रही है। दोनों देशों के बीच चल रहे राजनयिक गतिरोध पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा 

कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से आरोपों के बारे में सुना। हालांकि, इस मामले पर हम खुद सार्वजनिक रूप से सामने आए और उनके बारे में अपनी गहरी चिंता व्यक्त की। कानून प्रवर्तन के लिए हमारा समर्थन है।

 यह भी पढ़ेंः  हरदीप सिंह निज्जर मामले में भारत और कनाडा के बीच बढ़ा तनाव, राष्ट्रपति बाइडन ने जताई चिंता

कनाडा के साथ संपर्क में है अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि इन आरोपों को लेकर हमें गहरी चिंता है और हम चाहेंगे कि इस जांच को आगे बढ़ाया जाए और अपराधियों को सजा दी जाए। इस दौरान उन्होंने कहा

अमेरिका उच्च स्तर पर भारत के साथ संपर्क में पहले भी था और आगे भी रहेगा। उन्होंने इस मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका अपनी कानून प्रवर्तन प्रक्रिया के तहत कनाडा जैसे सहयोगियों के साथ निकटता से परामर्श कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः गलत आरोप लगा दिया अब जवाब तो दो... भारतीय पत्रकार ने पूछा सवाल तो बचते दिखे कनाडाई पीएम ट्रूडो। Video

क्या है मामला?

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कनाडा की संसद में कहा था कि हरदीप सिंह जो एक कनाडाई नागरिक था। उसकी हत्या में भारत का हो सकता है और इस मामले में कनाडा की जांच एजेंसी द्वारा जांच की जा रही है। हालांकि, भारत ने ट्रूडो द्वारा लगाए गए इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित है।