America: नैंसी पेलोसी के पति पर हमले का आरोपी दोषी करार, जल्द सुनाई जाएगी सजा
अमेरिका की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी के अपहरण की कोशिश और उनके पति पर हमले के मामले में 44 वर्षीय डेविड डीपेप को दोषी करार दिया गया है। फेडरल कोर्ट डेविड को सजा सुनाने की तैयारी कर रहा है। इस हमले में नैंसी के 82 वर्षीय पति पॉल पेलोसी को गंभीर चोट आई थी। उनपर हथौड़े से हमला बोला गया था।
एपी, सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी के अपहरण की कोशिश और उनके पति पर हमले के मामले में 44 वर्षीय डेविड डीपेप को दोषी करार दिया गया है। फेडरल कोर्ट डेविड को सजा सुनाने की तैयारी कर रहा है।
इस हमले में नैंसी के 82 वर्षीय पति पॉल पेलोसी को गंभीर चोट आई थी। उनपर हथौड़े से हमला बोला गया था। ट्रायल के दौरान डेविड ने माना कि 28 अक्टूबर 2022 को वह सैन फ्रांसिस्को स्थित नैंसी पेलोसी के घर में प्रवेश किया था। वह नैंसी पेलोसी को बंधक बनाना चाहता था।
पॉल को जगाकर पूछा था- नैंसी कहां है
डेविड ने पुलिस के सामने पाल पेलोसी पर हथौड़े से हमला करने की बात भी स्वीकार की थी। वहीं, खुद पर हुए हमले के संबंध में ट्रायल के दौरान पॉल पेलोसी ने जानकारी दी थी।उन्होंने कहा था कि उन्हें याद आता है कि किस तरह एक शख्स ने उन्हें नींद से जगाया था और पूछा था कि नैंसी कहां है। जब उन्होंने उसे बताया कि नैंसी पेलोसी यहां नहीं वाशिंगटन में हैं तो डीपेप ने कहा था कि जब तक वह आती है तब तक वह पॉल को बांध देगा।
यह भी पढ़ें -