हाउती विद्रोहियों को फिर वैश्विक आतंकियों के तौर पर सूचीबद्ध करने की तैयारी में अमेरिका: रिपोर्ट
अमेरिकी सेना ने लाल सागर में समुद्री जहाजों की यात्रा को बाधित करने वाले विद्रोही समूह के हमलों के जवाब में देश के हाउती विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दाग कर हमला किया था। अमेरिकी और ब्रिटिश हमलों के विरोध में हाउती विद्रोहियों ने इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। बीते शुक्रवार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने विद्रोही समूह को आतंकवादी समूह करार दिया था।
रायटर, वाशिंगटन। अमेरिका एक बार फिर यमन के हाउती विद्रोहियों को वैश्विक आतंकियों के तौर पर सूचीबद्ध करने की तैयारी कर रहा है। समाचार एजेंसी रायटर को एक अमेरिकी अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बाइडन प्रशासन हाउती विद्रोहियों को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए एक योजना की घोषणा कर सकता है।
पिछले बीते कई दिनों के दौरान अमेरिकी सेना ने लाल सागर में समुद्री जहाजों की यात्रा को बाधित करने वाले विद्रोही समूह के हमलों के जवाब में देश के हाउती विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दाग कर हमला किया था। अमेरिकी और ब्रिटिश हमलों के विरोध में हाउती विद्रोहियों ने इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान में ईरान की एयरस्ट्राइक से 2 बच्चों की मौत, पाकिस्तान ने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी
वहीं, बीते शुक्रवार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने विद्रोही समूह को आतंकवादी समूह करार दिया था। जिसके बाद हाउती विद्रोहियों ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी जारी की थी।