America: मध्यावधि चुनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भाषण, कहा- हम जीत रहे हैं
America में 8 नवंबर को मध्यावधि चुनाव होने वाले हैं। यह चुनाव एक तरीके से जो बाइडेन के काम का रेफ्रेंडम होगा। सोमवार को जो बाइडेन ने भाषण दिया जिसमें उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी को घेरने की कोशिश की।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 25 Oct 2022 08:04 AM (IST)
वाशिंगटन, एपी। Mid-Term Polls in USA। अमेरिका में मध्यावधि चुनाव होने वाले है। यह चुनाव एक तरीके से जो बाइडेन के काम का रेफ्रेंडम होगा। ऐसे में बाइडेन के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है। अमेरिका के इस मध्यावधि चुनाव पर न केवल यूएस के लोगों की बल्कि, दुनिया के दूसरे देशों की भी निगाहें टिकी हुई हैं।
जो बाइडन ने क्या कहा
मध्यावधि चुनावों में जीत के लिए रिपब्लिकन पार्टी काफी ज्यादा आश्वस्त नजर आ रही है। इसी बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को डेमोक्रेटिक पार्टी मुख्यालय में एक भाषण में चुनावों को खारिज करते हुए कहा कि "एक और बदलाव" के लिए अभी भी समय है जो उनकी पार्टी की मदद करेगा। उन्होंने कहा कि "अगर हम लोगों को वोट देने के लिए बाहर निकालते हैं, तो हम जीत जाते हैं,"। जो बाइडेन अपने भाषणों के जरिए रिपब्लिकन पार्टी को घेरने की कोशिश कर रहे थे।
Rishi Sunak: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर भारत-पाकिस्तान दोनों को गर्व महसूस करने का दिन
जो बाइडेन ने यूएस के लोगों को किया आगाह
जो बाइडेन ने आगाह करते हुए कहा कि अगर रिपब्लिकन 8 नवंबर के चुनावों में अमेरिकी कांग्रेस के एक या दोनों सदनों पर नियंत्रण हासिल करते हैं तो यूक्रेन को अमेरिका मदद नहीं कर सकेगा और रूस फिर से युद्ध में हावी हो जाएगा।
बाइडेन ने कहा कि अगर भविष्य में यूक्रेन को अमेरिकी सहायता की जरूरत पड़ती है तो यूक्रेन खतरे में आ जाएगा, क्योंकि रिपब्लिकन ने सहायता करने से मना कर दिया है। बाइडन ने पिट्सबर्ग में एक सैंडविच की दुकान पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि मैं चिंतित हूं कि अगर रिपब्लिकन जीतते हैं तो यह इस युद्ध में आगे क्या होगा।
ब्रिटेन में ऋषि सुनक के अगले प्रधानमंत्री बनने पर बोले जो बाइडन- अश्वेत का पीएम बनना एक मील के पत्थर जैसा