Pakistan Floods: पाकिस्तान की मदद के लिए अमेरिका आया आगे, भोजन से लेकर बिस्तर तक भिजवाया
Pakistan Floods पाकिस्तान इस वक्त बाढ़ की चपेट में आकर तबाह हो गया है। दुनिया के तमाम देशों के द्वारा यहां मदद पहुंचाई जा रही है। अमेरिका भी इस वक्त पाकिस्तान के लिए आगे आया है और राहत सामग्रियों की आपूर्ति करा रहा है।
By Arijita SenEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 08:46 AM (IST)
वाशिंगटन, एजेंसी। पाकिस्तान (Pakistan) इस वक्त भारी बारिश और भीषण बाढ़ की चपेट में है। दुनिया भर के तमाम देश इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान को मदद पहुंचा रहे हैं। इस कड़ी में अमेरिका (America) का भी नाम शामिल है, जिसने सी-17 और सी-130 विमानों से अब तक दस मिशनों के जरिए यहां के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की है।
अमेरिका ने मानवीय सहायता के रूप में पाकिस्तान को दस लाख पाउंड से अधिक की राशि मुहैया कराया है, ताकि यहां आपदा के समय में जरूरत की चीजों की आपूर्ति कराई जा सके। इस काम में अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी को रक्षा विभाग (डीओडी) का समर्थन प्राप्त है।
पाकिस्तान में मानसूनी बारिश के कारण उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति में अब तक करीब 1,400 लोगों की मौत हो गई है और 12,728 अन्य घायल हैं। इससे 6,674 किलोमीटर तक की सड़क की नुकसान पहुंचा है और 17 लाख से अधिक घर नष्ट हो गए हैं। अमेरिकी प्रतिरक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन (Pentagon) के प्रवक्ता पैट्रिक रायडर (Patrick Ryder) ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, 'हमारी संवदेना उन लोगों के साथ है जो इस भयावह प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं।'
उन्होंने कहा, 'यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों में अब तक रक्षा विभाग ने अपना साथ दिया है। इसमें बेहद जोखिम वाली परिस्थितियों में एयरलिफ्ट कराने से लेकर कई और तरह के समर्थन शामिल हैं।'रायडर आगे कहतेे हैं, 'अमेरिकी वायु सेना के C-17 और C-130 विमान मध्य कमान को सौंपे गए हैं, इनके जरिए पाकिस्तान के लिए अब तक दस मिशनों का संचालन किया जा चुका है। इनमें पाकिस्तान के लोगों की मदद के लिए दस लाख पाउंड से अधिक राशि की जरूरत की चीजें और उपकरण शामिल हैं। हम उम्मीद करते हैं मदद करने का यह सिलसिला अभी आगे कुछ दिनों तक जारी रहेगा। रायडर ने कहा, आपूर्ति की जा राहत सामग्रियों में खाना, पेयजल, साफ-सफाई से जुड़ी कुछ चीजें, टेंट, बिस्तर, बर्तन वगैरह शामिल हैं।'
.@pentagonpressec: The @DeptofDefense is in support of @USAID efforts to provide assistance to Pakistan in the wake of massive flooding and the humanitarian crisis there, and our condolences go out to those who have been impacted by this terrible natural disaster. pic.twitter.com/f1pxkU1Lwz
— Department of Defense 🇺🇸 (@DeptofDefense) September 13, 2022