America: अश्वेत व्यक्ति की हत्या मामले में तीन पुलिस अधिकारी बर्खास्त, कार्रवाई से संतुष्ट नहीं मृतक का परिवार
US तीन अधिकारियों का नौकरी से निकाले जाने और एक को निलंबित किये जाने की तुलना कैट्रेला द्वारा अपने पति को खोने मेरे द्वारा अपने भाई को खोने मेरी मां द्वारा अपने बेटे को खोने से नहीं की जा सकती। यह उचित नहीं है। हम चाहते हैं कि इन अधिकारियों पर मुकदमा चलाया जाए। हम और अधिक के हकदार हैं।
By AgencyEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 09 Dec 2023 03:52 AM (IST)
एपी, डेकाटुर (अमेरिका)। एक टो ट्रक चालक के साथ विवाद के दौरान एक अश्वेत व्यक्ति की उसके घर के सामने गोली मारकर हत्या करने के मामले में अलबामा के तीन पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। डेकाटुर के मेयर टैब बॉलिंग ने कार्मिक सुनवाई के समापन के बाद गुरुवार रात इस निर्णय की घोषणा की। महापौर कार्यालय ने अधिकारियों के नाम या उनकी बर्खास्तगी के विशिष्ट कारणों का उल्लेख नहीं किया।
शहर के पुलिस प्रमुख ने पहले कहा था कि गोलीबारी से विभागीय नीतियों का उल्लंघन हुआ है। मेयर ने कहा, चौथे अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी की गोलीबारी की समीक्षा जारी है। निष्कर्षों को स्थानीय जिला अटॉर्नी और ग्रैंड जूरी को सौंप दिया जाएगा ताकि ये पता चल सके कि क्या मामले में क्रिमिनल चार्ज बनता है या क्या अधिकारियों ने कानून के दायरे में काम किया है।
सितंबर में हुई थी घटना
39 वर्षीय स्टीव पर्किन्स की 29 सितंबर को पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने सितंबर में कहा था कि पर्किन्स ने एक हैंडगन लहराई थी जिसमें एक लाइट भी लगी थी, जिसके कारण अधिकारी को पर्किन्स पर गोली चलानी पड़ी।WAFF-TV द्वारा प्रसारित एक सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हुई थी। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों का कहना है कि वे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं।
निकोलस पर्किंस ने WHNT-TV को बताया कि-
तीन अधिकारियों का नौकरी से निकाले जाने और एक को निलंबित किये जाने की तुलना कैट्रेला द्वारा अपने पति को खोने, मेरे द्वारा अपने भाई को खोने, मेरी मां द्वारा अपने बेटे को खोने से नहीं की जा सकती। यह उचित नहीं है। हम चाहते हैं कि इन अधिकारियों पर मुकदमा चलाया जाए। हम और अधिक के हकदार हैं। इसलिए हम तब तक हार नहीं मानेंगे जब तक हमें वह नहीं मिल जाता जिसके हम हकदार हैं।