'दुश्मनी और न बढ़े इसलिए...', Israel-Hamas War को लेकर अमेरिका ने ईरान को दी युद्ध से दूर रहने की चेतावनी
अमेरिका ने सोमवार को ईरान को चेतावनी दी है कि वो इजरायल के खिलाफ कोई ऐसी कार्रवाई न करें जिससे अमेरिका और ईरान के रिश्तों में दरार पैदा हो। जानकारी के मुताबिक लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल पर रॉकेटों की बमबारी की थी। सोमवार को व्हाइट हाउस ने ये दावा किया है लेकिन इस बात को साबित करने के लिए अभी तक कोई सबूत नहीं है।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 10 Oct 2023 11:05 AM (IST)
रॉयटर्स, वॉशिंगटन। Israel Hamas Conflict। हमास के आतंकियों के जरिए इजरायल पर किए गए औचक रॉकेट हमले के बाद अब तक 900 से अधिक इजरायलियों ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं, हमास के 600 से अधिक आतंकियों को इजरायल ने ढेर कर दिया है।
इस युद्ध को लेकर दुनिया एक बार फिर दो धड़ों में बंट चुकी है। एक तरफ जहां पश्चिमी देश इजरायल के साथ खड़े हैं, वहीं अरब मुल्क फलस्तीन के समर्थन कर रहे हैं। ईरान के खुलकर फलस्तीन का समर्थन किया है।
अमेरिका ने ईरान को दी चेतावनी
कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा कि ईरान ने हमास के आतंकियों को इजरायल पर हमला करने के लिए उकसाया है। अमेरिका ने सोमवार को ईरान को चेतावनी दी है कि वो इजरायल के खिलाफ कोई ऐसी कार्रवाई न करें, जिससे अमेरिका और ईरान के रिश्तों में और दरार पैदा हो। बता दें कि पिछले कई सालों से अमेरिका और ईरान के संबंधों में खटास बनी हुई है।जानकारी के मुताबिक, लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल पर रॉकेटों की बमबारी की थी। सोमवार को व्हाइट हाउस ने ये दावा किया है, लेकिन इस बात को साबित करने के लिए अभी तक उनके पास कोई सबूत नहीं है।
इजरायल के खिलाफ कोई कार्रवाई न करें ईरान: अमेरिका
अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन (General Charles Q. Brown) ने कहा,"ईरान इस विवाद में शामिल न हों।" ब्राउन ने बताया कि हम ईरान तक मजबूत संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि वो इजरायल के खिलाफ कोई कार्रवाई न करें। अमेरिका लगातार इजरायल को हवाई सुरक्षा, युद्ध सामग्री और अन्य सुरक्षा सहायता मुहैया करा रहा है। सोमवार को इजरायली सेना ने लेबनान में सैन्य कार्रवाई करते हुए तीन हिज्बुल्लाह आतंकवादी को मार गिराया।