Move to Jagran APP

कौन हैं टॉम होमन? जिनको डोनाल्‍ड ट्रंप ने दी अवैध प्रवासियों की एंट्री बैन करने की जिम्‍मेदारी; क्‍या है उनका 'बॉर्डर प्‍लान'?

टॉम होमन ट्रंप के पहले कार्यकाल में इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट विभाग में कार्यकारी निदेशक का जिम्मेदारी निभा चुके हैं। ट्रंप ने टॉम होमन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा मैं टॉम को लंबे समय से जानता हूं और हमारी सीमाओं को कंट्रोल करने के मामले में उनसे बेहतर कोई नहीं है। वो हमारे देश की सीमाओं (“बॉर्डर जार”) की जिम्मेदारी संभालेंगे।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 11 Nov 2024 01:36 PM (IST)
Hero Image
डोनाल्ड ट्रंप की टीम में शामिल हुए टॉम होमन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प अपनी टीम में कई लोगों की नियुक्ति कर रहे हैं। इनमें एक नाम टॉम होमन का है, जो ट्रंप के पहले कार्यकाल में इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट विभाग में कार्यकारी निदेशक का जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

ट्रंप ने टॉम होमन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ''मैं टॉम को लंबे समय से जानता हूं, और हमारी सीमाओं को कंट्रोल करने के मामले में उनसे बेहतर कोई नहीं है।" इसी तरह, टॉम अमेरिकी सीमाओं के प्रभारी होंगे।''

'देश की सीमाओं की जिम्मेदारी संभालेंगे'

 ट्रंप ने आगे कहा, हमारे देश की सीमाओं (“बॉर्डर जार”) की जिम्मेदारी संभालेंगे, इसमें दक्षिणी सीमा, उत्तरी सीमा, सभी समुद्री और एविएशन सिक्योरिटी शामिल हैं।”

कौन है टॉम होमन? 

होमन अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रम्प की जीरो टॉलरेंस इमिग्रेशन पॉलिसी का पब्लिक फेस थे, जो हिरासत और निर्वासन कार्यवाही के दौरान परिवारों को एक साथ रखने की प्रथा से अलग थी। परिणामस्वरूप, हजारों गैर-दस्तावेजी प्रवासी बच्चों को परिवार के सदस्यों से अलग कर दिया गया, जिसकी व्यापक प्रतिक्रिया हुई।

होमन ने एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप की अनिर्दिष्ट प्रवासियों के सामूहिक निर्वासन की योजना के आकार लेने पर समान प्रभावों की संभावना को कम करके आंका, उन्होंने कहा, “परिवारों को एक साथ निर्वासित किया जा सकता है।” होमन ने कहा, “यह पड़ोस में बड़े पैमाने पर सफाई करने जैसा नहीं है। यह एकाग्रता शिविर बनाने जैसा भी नहीं है मैंने यह सब पढ़ा है, यह हास्यास्पद है।”

क्या है होमन का आगे का प्लान? 

हालांकि ट्रंप और उनकी टीम ने यह नहीं बताया है कि वे इस प्रयास को कैसे पूरा करने की योजना बना रहे हैं, जिसके लिए कांग्रेस से पर्याप्त धन और लौटने वाले प्रवासियों को स्वीकार करने के लिए देशों के सहयोग की आवश्यकता होगी।

फिर भी, सहयोगियों ने कहा है कि ट्रम्प राष्ट्रपति  बाइडन की आव्रजन नीतियों को उलटने के लिए तेजी से आगे बढ़ेंगे, कार्यकारी अधिकारियों का इस्तेमाल करके प्रवासियों के शरण के लिए आवेदन करने के रास्ते कम कर देंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन से भी की बात

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन से पहली बार बातचीत की है। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच 7 नवंबर को फोन पर बात हुई थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है।

इस मामले से परिचित लोगों ने बताया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन में शांति कायम करने को लेकर बातचीत की।

यह भी पढ़ें: Ministry Of Sex: रूस में 'सेक्स मिनिस्ट्री' बनाना चाहते हैं पुतिन, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे