अमेरिकी फ्लाइट के अंदर एयर स्लाइड खुलने से क्रू मेंबर्स हुए घायल, प्लेन की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
American Flight Emergency Landing न्यूयॉर्क से लॉस एंजेलिस जा रही फ्लाइट की तकनीकी समस्या आने के बाद यूटा में इमरजेंसी लैंडिंग की गई। इसके बाद यात्रियों को यूटा से दूसरी उड़ान में गंतव्य स्थान पर भेजा गया है।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 11 Jun 2023 02:01 PM (IST)
न्यूयॉर्क, एजेंसी। American Flight Emergency Landing न्यूयॉर्क से लॉस एंजेलिस जा रही एक फ्लाइट में बड़ा हादसा होते-होते बचा है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, डेल्टा की फ्लाइट की तकनीकी समस्या के कारण यूटा में आपात लैंडिंग कराई गई। इसके बाद, विमान से उतरने वक्त एयर स्लाइड अंदर की तरह ही खुल गया और चालक दल के सदस्य घायल हो गए।
168 लोगों की बची जान
विमान 168 लोगों के साथ उड़ान भर रहा था, उसी दौरान कप्तान ने संकेत दिया कि तकनीकी समस्याओं के कारण उन्हें साल्ट लेक सिटी में उतरना होगा। कप्तान के अनुसार, बैकअप सिस्टम में तापमान उपकरण, जो आइसिंग की स्थिति के लिए आवश्यक था, खराब था, इसी कारण आपात लैंडिंग करवानी पड़ी।
एयर स्लाइड प्लेन के अंदर खुला, स्टाफ घायल
इस बीच विमान से निकलते वक्त अचानक से एक एयर स्लाइड अप्रत्याशित रूप से अंदर खुल गई। बाद में चालक दल के सदस्य को अस्पताल ले जाया गया।यह था पूरा मामला
डेल्टा फ्लाइट न्यूयॉर्क से सुबह 7 बजे रवाना हुई और यूटा में उतरी जहां यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया। कुछ घंटों और तकनीकी रखरखाव के बाद, विमान को दोपहर 1 बजे यूटा समय के आसपास फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार किया गया।जब यात्री विमान में दोबारा सवार हुए और प्रस्थान करने के लिए तैयार थे, तो विमान के पिछले हिस्से में एक इन्फ्लेटेबल एयर स्लाइड गलती से खुल गई, जबकि विमान अभी भी गेट पर ही था। इस प्रक्रिया में चालक दल का एक सदस्य घायल हो गया और बाद में उसे अस्पताल भेजा गया। बाद में सभी आवश्यक जांच के बाद कर्मचारी को छुट्टी दे दी गई।