US के नागरिकों के फोन पर आएगा एक स्पेशल मैसेज, अमेरिकी सरकार आज करेगी इमरजेंसी अलर्ट टेस्ट
अमेरिकी सरकार द्वारा एक इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम तैयार किया गया है जिसके पीछे मकसद है कि इमरजेंसी जैसे हालात में अमेरिकी राष्ट्रपति देश के नागरिकों को मैसेज भेज सकें। यह टेस्टिंग बुधवार दोपहर तकरीबन 2 बजे शुरू होने वाली है। संदेश में लिखा होगा कि यह राष्ट्रीय वायरलेस आपातकालीन चेतावनी प्रणाली का एक परीक्षण है। किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 04 Oct 2023 06:39 AM (IST)
एपी, वॉशिंगटन। अमेरिकी नागरिकों के मोबाइल फोन और केवल टीवी के जरिए बुधवार को एक इमरजेंसी मैसेज भेजा जाएगा। अमेरिकी सरकार द्वारा एक इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम (Emergency Alert System) तैयार किया गया है, जिसके पीछे मकसद है कि इमरजेंसी जैसे हालात में अमेरिकी राष्ट्रपति देश के नागरिकों को जल्द मैसेज भेज सकें।
इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम के जरिए राष्ट्रपति लोगों से दस मिनट के भीतर अपने संदेश पहुंचाने में सक्षम होंगे। इस छोटे संदेश को भेजने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसका मतलब है कि 360 अक्षर या उससे कम अक्षरों वाले संदेश ही लोगों तक भेजे जा सकते हैं।
मैसेज में क्या लिखा होगा?
यह टेस्टिंग आज (बुधवार) दोपहर 2:20 बजे शुरू होने वाली है। संदेश में लिखा होगा,"यह राष्ट्रीय वायरलेस आपातकालीन चेतावनी प्रणाली का एक परीक्षण है। किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है।”आने वाला संदेश पर फोन सामान्य तौर पर रिंग करेगी। बता दें कि जिन ग्राहकों के फोन स्पेनिश भाषा पर सेट हैं, उन्हें संदेश स्पेनिश में मिलेगा। यह संदेश एक ही बार मिलेगा।
टेस्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाया गया फेक न्यूज
संघीय कानून के अनुसार सिस्टम का हर तीन साल में कम से कम एक बार परीक्षण किया जाना आवश्यक है। आखिरी राष्ट्रव्यापी परीक्षण 11 अगस्त 2021 में किया गया था। गौरतलब है कि इस टेस्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज भी फैलाया गया।कई यूजर्स ने लिखा,"इस टेस्टिंग के जरिए ग्राफीन ऑक्साइड जैसे नैनोकणों को सक्रिय करने के लिए देश भर में सेल फोन पर सिग्नल भेजने की साजिश का हिस्सा है। विशेषज्ञों ने ऐसे दावों को खारिज किया। वहीं, कई लोगों ने कहा कि वे बुधवार को अपने सेल फोन बंद कर देंगे।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी संसद का ऐतिहासिक फैसला, पद से बेदखल होने वाले पहले स्पीकर बने Kevin McCarthy