अमेरिका में दिवाली की धूम, धार्मिक महत्व को मान्यता देने का प्रस्ताव पेश, भारतवंशियों ने धूमधाम से मनाया रोशनी का त्योहार
अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने दिवाली के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को मान्यता देने वाले एक प्रस्ताव को अमेरिकी कांग्रेस में पेश किया है। कृष्णमूर्ति ने प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पेश करने के बाद कहा कि यह अंधकार पर प्रकाश की विजय की जीत का उत्सव है।
By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Wed, 03 Nov 2021 04:10 PM (IST)
वाशिंगटन, पीटीआइ। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने रोशनी के त्योहार दिवाली के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को मान्यता देने वाले एक प्रस्ताव को अमेरिकी कांग्रेस में पेश किया है। कृष्णमूर्ति ने प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पेश करने के बाद कहा, 'अमेरिका और दुनिया भर में बसे सिखों, जैनियों और हिंदुओं के लिए दिवाली आभार जताने के साथ अंधकार पर प्रकाश की विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है।'
राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि दिवाली के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को स्वीकार करने वाला यह प्रस्ताव इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारतवंशी अमेरिकियों और दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त करता है। कृष्णमूर्ति ने कहा, 'दीपावली के विशाल धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को मान्यता देने के लिए इस द्विदलीय प्रस्ताव को पेश करते हुए मुझे गर्व हो रहा है।'राजा कृष्णमूर्ति ने कहा, 'महामारी के दौरान एक और दिवाली मनाते हुए मुझे उम्मीद है कि हम देखेंगे कि दुनिया में अंधकार पर प्रकाश हावी हो रहा है। अपने-अपने घरों में प्रियजनों के साथ दीप जलाकर दिवाली मनाने के लिए एकत्रित होने वाले परिवारों के लिए मैं सुरक्षित और प्रसन्नता से भरी दिवाली की कामना करना चाहता हूं और सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य और शांति की प्रार्थना करता हूं।' सांसद कैरोलिन बी. मैलोनी ने ट्वीट किया, 'दीपावली स्टांप की पांचवीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं।'
इस बीच न्यूयार्क में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने दीपों के पर्व दिवाली को पूरे हर्षोल्लास से मनाया। उत्तरी अमेरिका के उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ने दिवाली महोत्सव का आयोजन किया। न्यूजर्सी समेत विभिन्न स्थानों पर विशेष समारोह किए गए। न्यूयार्क में भारत के काउंसिल जनरल रणधीर जायसवाल ने कहा कि दिवाली के त्योहार को पूरे अमेरिका में उत्साह से मनाया जाता है। उन्होंने इस अवसर पर भारत और खासकर राम की नगरी अयोध्या वाले उत्तर प्रदेश के लोगों को विशेष रूप से शुभकामनाएं दीं।