रूसी लड़ाकू विमान से काला सागर के ऊपर टकराया अमेरिकी ड्रोन, US आर्मी जनरल ने घटना पर जताई चिंता
अमेरिकी वायु सेना के जनरल जेम्स हेकर ने जानकारी दी अमेरिकी एमक्यू-9 विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में नियमित संचालन कर रहा था। अचानक एक रूसी विमान ने ड्रोन को टक्कर मार दी। गौरतलब है कि इस दुर्घटना में लड़ाकू विमान और ड्रोन दोनो क्षतिग्रस्त हो चुका है।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 15 Mar 2023 12:17 AM (IST)
वाशिंटन, एजेंसी। रूसी लड़ाकू विमान एसयू-27 (Su-27 jet fighter) और अमेरिकी एमक्यू-9 रीपर ड्रोन (MQ-9 Reaper drone) की काला सागर के ऊपर टक्कर हो गई। अमेरिका के अनुसार यह घटना मंलवार को घटी। इस दुर्घटना में अमेरिकी ड्रोन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में दोनों विमान हुए क्षतिग्रस्त
अमेरिकी वायु सेना के जनरल जेम्स हेकर ने जानकारी दी, 'अमेरिकी एमक्यू-9 रीपर ड्रोन, अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में नियमित संचालन कर रहा था। अचानक एक रूसी विमान की ड्रोन से टक्कर हो गई। गौरतलब है कि इस दुर्घटना में लड़ाकू विमान और ड्रोन दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।'
रूस का व्यवहार असुरक्षित: जॉन किर्बी
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने पत्रकारों को बताया, 'इस क्षेत्र में रूसी विमानों का आवागमन एक आम बात है। हालांकि रूस की ओर से यह व्यवहार काफी असुरक्षित और अव्यावहारिक माना जाएगा।'व्हाइट हाउस और पेंटागन ने दुर्घटना की घोर निंदा की
नाटो के सुप्रीम एलाइड कमांडर और अमेरिकी सेना के जनरल क्रिस्टोफर कैवोली ने नाटो सहयोगियों को इस दुर्घटना के बारे में जानकारी दी। इस दुर्घटना को लेकर व्हाइट हाउस और पेंटागन ने घोर निंदा की। जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह 7:30 बजे हुई।
अमेरिकी सेना ने कहा कि यह घटना काले सागर सहित अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा उड़ाए गए विमानों के पास रूसी पायलटों द्वारा खतरनाक व्यवहार के एक पैटर्न का पालन करती है।
काला सागर यूरोप और एशिया के बीच स्थित है और इसकी सीमा अन्य देशों के अलावा रूस और यूक्रेन से लगती है। व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, 'विदेश विभाग अपने रूसी समकक्षों के साथ सीधे बात करेगा और इस असुरक्षित और अव्यवसायिक अवरोधन पर अपनी चिंता व्यक्त करेगा।'