अमेरिकी संसद ने बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच की मंजूरी दी, बेटे हंटर को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं राष्ट्रपति
America President Election अमेरिकी संसद ने बुधवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर मतदान किया। एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में अमेरिकी संसद ने बाइडेन के खिलाफ उनके बेटे हंटर बाइडेन के विवादास्पद अंतरराष्ट्रीय सौदों के लेनदेन को लेकर औपचारिक महाभियोग की जांच शुरू करने को मंजूरी दे दी। उधर बाइडेन की पार्टी डेमोक्रेट्स ने इस कदम को पूरी तरह से राजनीतिक बताया है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Thu, 14 Dec 2023 06:09 AM (IST)
एएफपी, वाशिंगटन। अमेरिकी संसद ने बुधवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर मतदान किया। एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में अमेरिकी संसद ने बाइडेन के खिलाफ उनके बेटे हंटर बाइडेन के विवादास्पद अंतरराष्ट्रीय सौदों के लेनदेन को लेकर औपचारिक महाभियोग की जांच शुरू करने को मंजूरी दे दी। उधर बाइडेन की पार्टी डेमोक्रेट्स ने इस कदम को पूरी तरह से राजनीतिक बताया है।
वहीं, रिपब्लिकन पार्टी ने अभी तक राष्ट्रपति के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत उपलब्ध नहीं कराए हैं। आप को बता दें कि यह जांच प्रक्रिया बाइडेन के लिए एक हार का सौदा हो सकती है क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2024 के चुनाव में बाइडेन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इस तरह अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाने लगा है।