भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस ने दी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई
स्वतंत्रता दिवस पर भारतवासियों को बधाई देते हुए कमला हैरिस ने कहा कि 74 सालों में भारतीयों ने जो प्रगति की है वह अदभुत है।
By Neel RajputEdited By: Updated: Sun, 16 Aug 2020 09:33 AM (IST)
वाशिंगटन, एएनआइ। भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक और डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता कमला हैरिस (Kamla Harris) ने स्वतंत्रता दिवस पर भारतीयों को बधाई दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 74 सालों में भारतीयों ने जो प्रगति की है वह अदभुत है। बता दें कि नवंबर महीने में अमेरिका में होने जा रहे चुनावों में हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं।
कमला हैरिस ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा, "हैप्पी इंडियन इंडिपेंडेंस डे! पिछले 74 सालों को देखें तो यह उल्लेखनीय है कि हमारे लोगों ने न्याय की लड़ाई में कितनी प्रगति की है। मुझे आशा है कि आप बेहतर भविष्य के निर्माण की प्रतिबद्धता को मनाने में मेरे साथ शामिल होंगे।"अमेरिका में ड्राइव-थ्रू कार्यक्रम के तहत मनाया गया भारतीय स्वतंत्रता दिवस
शनिवार को भारत में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर देश ही नहीं विदेशों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हालांकि इस साल कोरोना महामारी के कारण स्वतंत्रता दिवस काफी अलग तरीके से आयोजित किया गया। ताकि लोग एक-दूसरे के संपर्क में ज्यादा ना आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से ख्याल रखा गया। अमेरिका में भी कुछ इसी तरह से स्तंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारतीय-अमेरिकियों द्वारा एक ड्राइव-थ्रू कार्यक्रम के तहत, इंडिपेंडेंस डे मनाया गया। इसके तहत, वॉशिंगटन डीसी के उपनगरीय इलाके में 800 से अधिक कारों में भारतीयों ने झंडा फहराया। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन एक दंपति मनीष सूद और दीपा शाहनी द्वारा किया गया था।
इस दौरान लोग हाथों में तिरंगा झंड़ा लिए पारंपरिक पोशाकों में नजर आए और देशभक्ति की धुनों पर नृत्य भी किया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारतीय झंड़ा था। कार्यक्रम में कम्यूनिटी अफेयर्स के मंत्री अनुराग कुमार द्वारा झंड़ा फहराया गया, जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इसके अलावा झंडे पर एक चॉपर से फूलों की वर्षा की गई।