Anti Israel Movement: अमेरिका में सड़कों पर उतरे हजारों छात्र, इजरायल से सभी तोड़ने पर अड़े 700 आंदोलनकारी गिरफ्तार
अमेरिका में न्यूयॉर्क से कैलिफोर्निया तक के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में गाजा में इजरायली हमले के विरोध में हजारों छात्र आंदोलन कर रहे हैं। शिक्षण संस्थाओं में आंदोलन फैलता जा रहा है और अनिश्चितकालीन धरनों की संख्या बढ़ती जा रही है। इन धरनों में छात्र-छात्रा रात-दिन डटे हुए हैं सैकड़ों आंदोलनकारी धरनास्थल पर लगे टेंटों में ही सो रहे हैं।
न्यूयॉर्क। अमेरिका में न्यूयॉर्क से कैलिफोर्निया तक के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में गाजा में इजरायली हमले के विरोध में हजारों छात्र आंदोलन कर रहे हैं। शिक्षण संस्थाओं में आंदोलन फैलता जा रहा है और अनिश्चितकालीन धरनों की संख्या बढ़ती जा रही है।
इन धरनों में छात्र-छात्रा रात-दिन डटे हुए हैं, सैकड़ों आंदोलनकारी धरनास्थल पर लगे टेंटों में ही सो रहे हैं। 18 अप्रैल से जारी आंदोलन में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से अभी तक 700 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को गिरफ्तार किया गया है। इजरायल के फलस्तीनियों के प्रति रुख का विरोध कर रहे अमेरिकी छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है।
इजरायल के साथ संबंध तोड़े जाने की मांग कर रहे विद्यार्थी
ये विद्यार्थी इजरायल को दी जा रही अमेरिकी सहायता पर विरोध जता रहे हैं और इजरायल के साथ संबंध तोड़े जाने की मांग कर रहे हैं। कई शिक्षक भी इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और आंदोलन को दबाने के लिए प्रशासन के कदमों पर विरोध जता रहे हैं। शिक्षण संस्थानों के परिसर में पुलिस बुलाए जाने और बल प्रयोग किए जाने का भी विरोध हो रहा है।कोलंबिया विश्वविद्यालय में आंदोलनकारियों वार्ता शुरू
इसके बाद कोलंबिया विश्वविद्यालय समेत कई संस्थानों में प्रशासन ने आंदोलनकारियों से वार्ता शुरू की है लेकिन उसका खास नतीजा नहीं निकला है। इस आंदोलन से आशंकित यहूदी छात्र इसे यहूदी विरोधी आंदोलन बता रहे हैं और इसे अपनी सुरक्षा के लिए खतरा मान रहे हैं।
आंदोलनकारियों से वार्ता जारी- पुलिस
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार न्यूयॉर्क सिटी के कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रशासन ने कहा है कि आंदोलनकारियों से वार्ता जारी है। बताया है कि विश्वविद्यालय के किसी भी हिस्से को बंद नहीं किया गया है और न ही किसी आंदोलनकारी छात्र को संस्थान से निष्कासित किया गया है। बातचीत से सर्वमान्य हल निकालने की कोशिश हो रही है।100 से ज्यादा आंदोलनकारी छात्र-छात्राएं गिरफ्तार
विदित हो कि अमेरिका में फलस्तीन समर्थक और इजरायल के विरोध के आंदोलन की शुरुआत इसी विश्वविद्यालय से हुई थी। इस विश्वविद्यालय से पुलिस ने 100 से ज्यादा आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं को गिरफ्तार किया है। अब यह आंदोलन कैलिफोर्निया, जॉर्जिया और टेक्सास की शिक्षण संस्थानों तक फैल चुका है।