Move to Jagran APP

Iran Israel War: ईरान के हमले के बाद एक्शन मोड में अमेरिका, तुर्किये-मिस्र, जॉर्डन और सऊदी से साधा संपर्क

इजरायल पर ईरान के हमले के बाद अमेरिका हालात पर नजर बनाए हुए हैं। पश्चिमी एशिया में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तुर्किये के विदेश मंत्री हकन फिदान से बात की है। इसके अलावा अमेरिकी अधिकारी ने इजराइल में ईरान के हमलों के बाद मिस्र जॉर्डन और सऊदी अरब में भी अपने समकक्षों से भी बात की है।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Mon, 15 Apr 2024 08:37 AM (IST)
Hero Image
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कई देशों के नेताओं से की बातचीत (फाइल फोटो)
एएनआई, वॉशिंगटन। इजरायल पर ईरान के हमले के बाद अमेरिका हालात पर नजर बनाए हुए हैं। पश्चिमी एशिया में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तुर्किये के विदेश मंत्री हकन फिदान से बात की है।

तुर्किये के विदेश मंत्री के साथ हुई चर्चा

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि ब्लिंकन ने तुर्किये के मंत्री से ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए हमले को लेकर चर्चा की है। तुर्किये के नेता के साथ बातचीत में एंटनी ब्लिंकन ने उनके प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एंटनी ब्लिंकन ने तुर्किये के विदेश मंत्री से ईरान द्वारा किए गए हमले के बारे में बात की। उन्होंने क्षेत्र में आगे वृद्धि को रोकने के लिए उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।

क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति से बचने पर दिया जोर

इसके अलावा अमेरिकी अधिकारी ने इजराइल में ईरान के हमलों के बाद मिस्र, जॉर्डन और सऊदी अरब में भी अपने समकक्षों से भी बात की है। ब्लिंकन ने क्षेत्र में तनाव से बचने और एक राजनयिक प्रतिक्रिया के महत्व पर जोर दिया।

सऊदी और जॉर्डन के विदेश मंत्री से हुई बातचीत

प्रवक्ता मिलर ने सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ हुई बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्लिंकन ने ईरान द्वारा इजरायल पर हुए हमले को लेकर उनसे वार्ता की। उन्होंने कहा कि ब्लिंकन ने जॉर्डन के विदेश मंत्री के साथ क्षेत्रीय तनाव कम करने को लेकर चर्चा की।

यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इजरायल-गाजा युद्ध के बीच हमास ने नए युद्धविराम समझौते का प्रस्ताव रखा, 129 बंधकों की रिहाई से पहले रखी ये मांगें