'अच्छा होगा... कोई महिला राष्ट्रपति बनेगी', कमला हैरिस के समर्थन में खुलकर उतरे एआर रहमान
पांच नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होंगे। उससे पहले सभी प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव अभियान में जुटे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को दिग्गज संगीतकार एआर रहमान का साथ मिला है। एआर रहमान ने खुलकर कमला हैरिस का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हममें से किसी एक को नेतृत्व करते देखना प्रेरणादायक होगा।
पीटीआई, वाशिंगटन। दिग्गज संगीतकार एआर रहमान अमेरिका की उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस का समतापूर्ण विश्व दृष्टिकोण सभी के लिए प्रेरक है। रहमान ने भारतीय अमेरिकी मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए ''जय हो'' जैसे अपने कई लोकप्रिय गीतों की रिकॉर्डिंग की।
एआर रहमान ने यह बात पूर्व रिकॉर्डेड प्रस्तुति में इंडियास्पोरा के संस्थापक एमआर रंगास्वामी से कही। इसका प्रसारण रविवार को किया गया। उन्होंने कहा, ''हममें से किसी एक को आगे बढ़कर नेतृत्व करते देखना काफी प्रेरणादायक बात है और यह बहुत अच्छा होगा कि कोई पहली महिला राष्ट्रपति बनेंगी और हम सभी से उन्हें भरपूर ऊर्जा और प्यार मिलेगा।''
पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव
रिकॉर्डेड प्रस्तुति से पहले रंगास्वामी ने कहा, ''आप और हम सभी काफी उत्साहित हैं। हम आपका संगीत सुनने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं।''बता दें कि अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। इसमें डेमोक्रटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं।
ट्रंप से मिल रही कड़ी टक्कर
कमला हैरिस को रिपब्लिकन पार्टी की ओर से प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप कड़ी चुनौती दे रहे हैं। कमला हैरिस देश के हर समुदाय को साधने में जुटी हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अश्वेत मतदाताओं को साधने के लिए छोटे कारोबारी कर्ज को माफ करने समेत नए आर्थिक प्रस्तावों की घोषणा की है।