India-US Ties: दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक सचिव डोनाल्ड लू इस दिन आएंगे नई दिल्ली, भारत-अमेरिका सम्मेलन में करेंगे शिरकत
दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक सचिव डोनाल्ड लू (Donald Lu) 26 से 31 जनवरी तक भारत और मालदीव की यात्रा पर रहेंगे।भारत में रहते हुए डोनाल्ड लू नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत-अमेरिका सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी का नेतृत्व करेंगे।अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी के अवसरों पर चर्चा करने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों और निजी क्षेत्र शिक्षा जगत के साथ बातचीत करेगा।
एएनआई, वाशिंगटन। दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक सचिव डोनाल्ड लू (Donald Lu) 26 से 31 जनवरी तक भारत और मालदीव की यात्रा पर रहेंगे। भारत में रहते हुए डोनाल्ड लू नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत-अमेरिका सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी का नेतृत्व करेंगे। इस दौरान उनके साथ ऊर्जा संसाधन राज्य के सहायक सचिव जेफ्री आर पायट भी उनके साथ रहेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने अमेरिकी विदेश मंत्री के हवाले से यह जानकारी दी है।
कई अधिकारियों के साथ भी होगी वार्ता
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने एक आधिकारिक बयान में बताया कि प्रतिनिधिमंडल अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी के अवसरों पर चर्चा करने और बढ़ाने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों और निजी क्षेत्र, शिक्षा जगत के साथ बातचीत करेगा।
Assistant Secretary of State for South and Central Asian Affairs Donald Lu will travel to India and Maldives January 26-31. While in India, Assistant Secretary Lu will lead a U.S. delegation’s participation at the India-U.S. Forum in New Delhi. Assistant Secretary of State for… pic.twitter.com/8AFdSucv2A
— ANI (@ANI) January 26, 2024