Move to Jagran APP

भारतीय जांच के नतीजों का है इंतजार, पन्नू हत्या की साजिश मामले में बोला अमेरिका

आतंकवाद के आरोप में भारत में वांछित पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है।अमेरिका के अनुरोध पर निखिल गुप्ता को चेक गणराज्य ने गिरफ्तार कर बीते 14 जून को अमेरिका को प्रत्यर्पित कर दिया है।मिलर से सीनेट की विदेश मामलों की समिति की तरफ से पन्नू मामले में जांच की प्रगति को लेकर जानकारी मांगने की बाबत सवाल किया था।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Thu, 27 Jun 2024 04:19 PM (IST)
Hero Image
भारतीय अधिकारी के निर्देश पर पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश का आरोप लगाया था (file photo)
पीटीआई, अमेरिका। अमेरिका ने कहा है कि वह खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश को लेकर भारतीय जांच के नतीजों का इंतजार कर रहा है। पिछले साल नवंबर में अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर एक भारतीय अधिकारी के कथित निर्देश पर न्यूयार्क में पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश का आरोप लगाया था।

आतंकवाद के आरोप में भारत में वांछित पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है।अमेरिका के अनुरोध पर निखिल गुप्ता को चेक गणराज्य ने गिरफ्तार कर बीते 14 जून को अमेरिका को प्रत्यर्पित कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैक्यू मिलर ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान संवाददाताओं द्वारा पन्नू मामले में पूछे जाने पर कहा कि भारत कह चुका है कि एक उच्च स्तरीय समिति मामले की जांच कर रही है।

'हम भारत सरकार के संपर्क में'

संवाददाताओं ने मिलर से सीनेट की विदेश मामलों की समिति की तरफ से पन्नू मामले में जांच की प्रगति को लेकर जानकारी मांगने की बाबत सवाल किया था। मिलर ने कहा, इस मामले में अमेरिकी एनएसए ने भारत यात्रा के दौरान भी बात की थी। हम भारत सरकार के सीधे संपर्क में हैं।