Baltimore Bridge Collapse: बाल्टीमोर में मालवाहक जहाज 'डाली' बंदरगाह की ओर बढ़ा, हादसे के तीन माह बाद हुआ चलने लायक
Baltimore Bridge Collapse बाल्टीमोर में ऐतिहासिक फ्रांसिस स्कॉट की पुल से टकराने वाला मालवाहक जहाज डाली लगभग तीन माह बाद समुद्र में चलने लायक हो गया है। मालवाहक जहाज ने सोमवार को बंदरगाह की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को बंदरगाह स्थित टर्मिनल तक पहुंचाने के लिए कई टगवोटों ने मालवाहक जहाज को खींचना शुरू किया।
एपी, बाल्टीमोर। बाल्टीमोर में ऐतिहासिक 'फ्रांसिस स्कॉट की' पुल से टकराने वाला मालवाहक जहाज 'डाली' लगभग तीन माह बाद समुद्र में चलने लायक हो गया है। मालवाहक जहाज ने सोमवार को बंदरगाह की ओर बढ़ना शुरू कर दिया।
हादसे में हुई थी छह मजदूरों की मौत
मालूम हो कि गत 26 मार्च को पटाप्सको नदी पर बना ऐतिहासिक पुल 'डाली' के टकराने से टूट गया था। हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई थी और नदी में पुल के मलबे के कारण मालवाहक जहाज अटक गया था। जहाज के 21 सदस्यीय चालक दल में 20 भारतीय और एक श्रीलंकाई है।
मालवाहक जहाज की हुई थी पावर फेल
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को बंदरगाह स्थित टर्मिनल तक पहुंचाने के लिए कई टगवोटों ने मालवाहक जहाज को खींचना शुरू किया। बताया जा रहा है कि इस काम में तकरीबन 21 घंटे का समय लगेगा। गत 13 मई को चालक दल ने टूटे पुल के सबसे बड़े हिस्से को हटाने की प्रक्रिया में भाग लिया था।गत मंगलवार को राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी कर बताया था कि बंदरगाह छोड़ने से लगभग 10 घंटे पहले ही मालवाहक जहाज 'डाली' की पावर फेल हो गई थी।
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: केंद्र पर सीएम ममता की निगाहें! अधिकतम सीटें मिलेंगी तो..., मुख्यमंत्री ने इंडी गठबंधन को लेकर कह दी बड़ी बात