Move to Jagran APP

US Election 2024: अपनी पहली डिबेट में लड़खड़ाए राष्ट्रपति बाइडेन, कहा- ट्रंप से नहीं कर पाया अच्छी बहस

US Presidential Election 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले पहली प्रेसिडेंशिएल डिबेट हुई। हालांकि इस डिबेट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्वीकार कर लिया है कि वह ट्रंप से बहस में अच्छा नहीं कर पाए। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी पहली टेलीविजन राष्ट्रपति बहस में बाइडेन लड़खड़ा गए थे। इससे शीर्ष डेमोक्रेट के बीच खलबली मच गई कि क्या वह चुनाव जीत सकते हैं।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Published: Wed, 03 Jul 2024 11:45 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 11:45 PM (IST)
पहली टेलीविजन राष्ट्रपति बहस में लड़खड़ा गए जो बाइडेन (Image: Reuters)

वाशिगंटन, पीटीआई। अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्वीकार कर लिया है कि वह पहली प्रेसिडेंशिएल डिबेट में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में अच्छा नहीं कर सके। उन्होंने इसके लिए बहस से पहले हुईं विदेश यात्राओं को जिम्मेदार ठहराया है।

बाइडेन ने कहा कि इस कारण उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा, वह मंच पर लगभग सो गए थे। वह बहुत होशियार नहीं हैं। वहीं, सीएनएन पोल के अनुसार, डेमोक्रेटिक प्रत्याशी के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस बाइडन का अच्छा विकल्प हो सकती हैं।

पहली टेलीविजन राष्ट्रपति बहस में लड़खड़ा गए थे बाइडेन

81 वर्षीय डेमोक्रेट नेता बाइडन पिछले हफ्ते गुरुवार रात को 78 वर्षीय रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी पहली टेलीविजन राष्ट्रपति बहस में लड़खड़ा गए थे। इससे शीर्ष डेमोक्रेट के बीच खलबली मच गई कि क्या वह चुनाव जीत सकते हैं।

90 मिनट के दौरान इन मुद्दों पर हुई बहस

पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले लगभग 90 मिनट की बहस के दौरान दोनों नेताओं ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था, विदेशी नीति, सुरक्षा, प्रवासन को लेकर विचार व्यक्त करने के साथ निजी हमले भी किए थे। बाइडन ने वाशिगंटन डीसी में चंदा जुटाने के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैंने बहस से पहले दुनिया के देशों का दौरा करने का निर्णय लिया था। इस मामले में मैंने अपने स्टाफ की नहीं सुनी, जिससे मेरे प्रदर्शन पर असर पड़ा। मैं इसके लिए माफी चाहता हूं।

वहीं, एसआरएस द्वारा कराए गए सीएनएन पोल के अनुसार, ट्रंप बाइडन से छह अंक आगे हैं। काल्पनिक मुकाबले में 47 प्रतिशत पंजीकृत मतदाता ट्रंप का, जबकि 45 प्रतिशत हैरिस का समर्थन करते हैं।

यह भी पढ़ें: Russia-India Ties to Blossom: 'भारत, रूस का पुराना मित्र...', रूसी दूत ने पीएम मोदी की संभावित यात्रा पर कही ये बात

यह भी पढ़ें: US Presidential Election: फॉक्स न्यूज के पूर्व एंकर कार्लसन का दावा- ओबामा का बाइडन को समर्थन केवल छल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.