Move to Jagran APP

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के निरीक्षण में हुई बड़ी लापरवाही, रिकॉर्ड में हेराफेरी की संभावना की जांच करेगा अमेरिका

संघीय उड्डयन प्रशासन ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की जांच शुरू कर दी है। विमान निर्माता के मुताबिक कुछ कर्मचारियों ने यह दावा किया है कि कुछ परीक्षण पूरे हो गए हैं। एफएए ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रहा है कि क्या बोइंग ने पर्याप्त बॉन्डिंग और ग्राउंडिंग का निरीक्षण पूरा कर लिया है और क्या कंपनी के कर्मचारियों ने विमान के रिकॉर्ड में हेराफेरी की होगी।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Tue, 07 May 2024 09:35 AM (IST)
Hero Image
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के निरीक्षण में हुई बड़ी लापरवाही (Image: ANI)
एएफपी, न्यूयॉर्क। अमेरिकी एयरलाइन बोइंग 787 ड्रीमलाइनर इस समय विवादों में घिरी हुई है। एयरलाइन के कुछ कर्मचारियों ने दावा किया था कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का परीक्षण पूरा हो गया है। हालांकि, इस दावे की जांच करने के लिए ही संघीय उड्डयन प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। FAA इस बात की जांच करेगा कि क्या बोइंग ने पर्याप्त बॉन्डिंग और ग्राउंडिंग की पुष्टि के लिए निरीक्षण पूरा कर लिया है या नहीं।

इसके अलावा इस बात का भी पता लगाएगी की क्या कंपनी के कर्मचारियों ने विमान के रिकॉर्ड में हेराफेरी की होगी ?' दरअसल, एफएए ने यह जांच तब शुरू की जब बोइंग ने सूचित किया कि कंपनी ने आवश्यक निरीक्षण पूरा नहीं किया है। जबकि कंपनी के कर्मचारियों ने दावा किया था कि बोइंग का परीक्षण पूरा हो चुका है। 

कंपनी के कर्मचारियों ने विमान के रिकॉर्ड में की हेराफेरी?

एफएए इस बात की जांच कर रही है कि क्या बोइंग ने निरीक्षण पूरा कर लिया है और क्या कंपनी के कर्मचारियों ने विमान के रिकॉर्ड में हेराफेरी की होगी। बोइंग 787 कार्यक्रम के प्रमुख स्कॉट स्टॉकर ने कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा कि, 'हमने तुरंत मामले की समीक्षा की और पता चला कि कई लोग 'आवश्यक परीक्षण न करके, बल्कि कार्य को पूरा होने के रूप में दर्ज करके' कंपनी की नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे। यह जांच जनवरी में अलास्का एयरलाइंस की लगभग विनाशकारी उड़ान के बाद की जा रही है।

यह भी पढ़ें: फलस्तीनियों को अल्टीमेटम देने के बाद इजरायल का राफा पर ताबड़तोड़ हमला, विस्फोटों की दूर तक गूंजी आवाज

यह भी पढ़ें: UK Data Breach: ब्रिटेन के सैन्यकर्मियों का डेटा लीक, नाम और बैंक डी‍टेल्‍स के साथ हुई छेड़छाड़