Move to Jagran APP

कैलिफोर्निया में तूफान का कहर, भारी बारिश से मंडरा रहा बाढ़ और हिमपात का खतरा; 6 लोगों की मौत

कैलिफोर्निया में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कुछ इलाकों में तो हिमपात और भारी तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है। भारी बारिश से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 08 Jan 2023 04:29 PM (IST)
Hero Image
कैलिफोर्निया में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
सैन फ्रांसिस्को, एपी। कैलिफोर्निया में शनिवार को उत्तरी भाग और सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में बारिश शुरू होने से लोगों को अधिक तूफानी मौसम का सामना करना पड़ा। बारिश से बाढ़ का भी खतरा मंडराने लगा है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने आने वाले सप्ताह में भारी बारिश और हिमपात की चेतावनी दी है।

अंधेरे में हजारों लोग

तूफान और बारिश के चलते कैलिफोर्निया के हजारों लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। सड़कों पर पानी भर आया है। मौसम सेवा ने सोमवार को भारी तूफानों में से पहले तूफान के आने की संभावना व्यक्त की है। इसके अलावा, सैक्रामेंटो में बुधवार तक 6 से 12 इंच बारिश होने की उम्मीद है। मौसम सेवा ने उत्तरी और मध्य कैलिफोर्निया के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें: Kevin McCarthy: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर चुने गए केविन मैक्कार्थी, 15वें दौर के मतदान के बाद हुई घोषणा

लॉस एंजिल्स क्षेत्र में, सप्ताहांत के लिए हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है। सोमवार को तूफानी परिस्थितियों के लौटने की उम्मीद है, जिससे चलते तलहटी में 8 इंच (20 सेंटीमीटर) तक बारिश होने की संभावना है।

सैनफ्रांसिस्को में 10 इंच से अधिक बारिश

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि 26 दिसंबर से सैन फ्रांसिस्को में 10 इंच (25 सेंटीमीटर) से अधिक बारिश हुई है, जबकि पूर्वी सिएरा में एक लोकप्रिय स्की क्षेत्र मैमथ माउंटेन में लगभग 10 फीट (3 मीटर) हिमपात हुआ है।

तूफान आधिकारिक तौर पर कैलिफोर्निया में चल रहे सूखे को समाप्त करने के लिए पर्याप्त नहीं होंगे, लेकिन इससे मदद जरूर मिलेगी।

स्टेट क्लाइमेटोलॉजिस्ट माइकल एंडरसन ने शनिवार देर रात एक न्यूज ब्रीफिंग में बताया कि अधिकारी सोमवार के आने वाले तूफान और उसके पीछे एक और तूफान की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। प्रशांत क्षेत्र में भी तीन अन्य प्रणालियों पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: US Shooting: वर्जीनिया शहर के स्कूल में गोलीबारी, 6 साल के छात्र ने क्लासरूम में टीचर पर चलाई गोली