Move to Jagran APP

कैलिफोर्निया के गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी मामले में 17 गिरफ्तार, AK-47 और मशीन गन हथियार जब्त

California Gurdwara Shootings कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी के एक गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्य के अटॉर्नी जनरल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने AK-47 हथकड़ी और कम से कम एक मशीन गन जैसे हथियार जब्त किए हैं।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 18 Apr 2023 08:13 AM (IST)
Hero Image
कैलिफोर्निया के गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी मामले में 17 गिरफ्तार, AK-47 और मशीन गन हथियार जब्त
वाशिंगटन, एजेंसी।California Gurdwara Shootings: कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी के एक गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी भी की है। पुलिस ने AK-47, हथकड़ी और कम से कम एक मशीन गन जैसे हथियार जब्त किए हैं।

कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल रॉब बोंटा, यूबा शहर के पुलिस प्रमुख ब्रायन बेकर, सटर काउंटी जिले के अटॉर्नी जेनिफर डुप्री ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज इसकी जानकारी दी।

20 स्थानों पर चलाया गया सर्च ऑपरेशन

बता दें कि 16 अप्रैल को उत्तरी कैलिफोर्निया में 20 स्थानों पर तलाशी वारंट जारी कर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इन 17 आरोपियों में ज्यादातर स्थानीय सिख समुदाय के सदस्य थे। सटर काउंटी जिला अटार्नी जेनिफर डुप्रे ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो माफिया सदस्य हैं जो भारत में 'कई हत्याओं पर वांछित' हैं।

आपराधिक सिंडिकेट का हिस्सा हैं सभी आरोपी

कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सदस्य प्रतिद्वंद्वी आपराधिक सिंडिकेट का हिस्सा हैं। ये सभी सटर, सैक्रामेंटो, सैन जोकिन, सोलानो, योलो और मेरेड काउंटियों में पांच हत्याओं सहित कई हिंसक अपराधों और गोलीबारी के लिए जिम्मेदार हैं। इन समूहों के सदस्य कथित तौर पर 27 अगस्त, 2022 को स्टॉकटन सिख मंदिर में हुई सामूहिक गोलीबारी और 23 मार्च, 2023 को सैक्रामेंटो सिख मंदिर में हुई गोलीबारी में शामिल थे।

किसी भी परिवार को चिंता करने की जरुरत नहीं

कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल रॉब बोंटा ने कहा कि किसी भी परिवार को चिंता करने की जरुरत नहीं है। हम संदिग्ध गिरोह के सदस्यों और उनके सहयोगियों को सलाखों के पीछे डाल रहे हैं।

सिख सोसायटी मंदिर में दोपहर 2:30 बजे हुई घटना

सिख मंदिर में गोलीबारी की घटना पिछले महीने मार्च में दोपहर के लगभग 2 बजकर 30 मिनट पर हुई थी। ये शूटिंग गुरुद्वारा सैक्रामेंटो सिख सोसायटी मंदिर में हुई थी। सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ के कार्यालय के प्रवक्ता अमर गांधी ने कहा कि ये शूटिंग हेट क्राइम से संबंधित नहीं है और ये घटना दो लोगों के बीच गोलीबारी है, जो एक दूसरे को जानते हैं।