गलत आरोप लगा दिया अब जवाब तो दो... भारतीय पत्रकार ने पूछा सवाल तो बचते दिखे कनाडाई पीएम ट्रूडो। Video
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने भारत पर बेतुके आरोप लगाए थे। हालांकि अब वे सवालों से बचते दिख रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए ट्रुडो से भारतीय पत्रकार ने सवाल पूछा था। हालांकि वह सवालों का जवाब देने से बचते दिखे। इससे पहले भारत ने एडवाइजरी जारी की है। आप भी वीडियो के जरिए देख सकते हैं।
By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Thu, 21 Sep 2023 11:56 AM (IST)
यूनाइटेड नेशंस, पीटीआई। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर गलत आरोप तो लगा दिया है, लेकिन उनसे अब जवाब देते नहीं बन रहा है। खालिस्तानी समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाए थे। हालांकि, अब वो सवालों से बच रहे हैं। भारतीय पत्रकार के सवाल पर ट्रूडो चुप्पी साधते दिखे।
दरअसल, ट्रूडो न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के मुख्यालय पहुंचे थे। वह यहां दो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए थे। इस दौरान समाचार एजेंसी पीटीआई की पत्रकार ने ट्रूडो से उनके गलत आरोपों को लेकर सवाल पूछा था। हालांकि, ट्रूडो पत्रकार के सवाल का जवाब दिए बिना ही आगे बढ़ गए। ट्रूडो से जब दोबारा सवाल पूछा गया तो वह तब भी इससे बचते दिखे। बता दें कि भारत ट्रूडो के आरोपों को खारिज कर चुका है।
My #Exclusive @PTI_News : #Canadian Prime Minister @JustinTrudeau @UN Headquarters. On both occasions, didn’t answer my question on #India rejecting his allegations. pic.twitter.com/xHwwUNKpBR
— Yoshita Singh योषिता सिंह (@Yoshita_Singh) September 21, 2023
भारत ने जारी की एडवाइजरी
ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है। लिहाजा भारत ने बुधवार को कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। एडवाइजरी में कहा गया कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों, राजनीतिक रूप से प्रेरित घृणा अपराध और आपराधिक हिंसा की वजह से वहां रहने वाले सभी भारतीय या वहां जाने को तैयार भारतीय बहुत ज्यादा सतर्कता बरतें। इससे एक दिन पहले कनाडा ने भी भारत जाने वाले अपना नागरिकों को एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने को कहा था।ये भी पढ़ें:
खालिस्तानी आतंकी की धमकी पर कनाडा के हिंदुओं की खरी-खरी, पीएम ट्रूडो को लिखी चिट्ठी