Wang Yi: चीन के विदेश मंत्री वांग यी करेंगे अमेरिका की यात्रा, इजरायल-हमास युद्ध के साथ कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
Wang Yi will visit America चीनी विदेश मंत्री वांग यी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे और बढ़ते इजरायल-हमास संघर्ष पर चर्चा करेंगे। वाशिंगटन में सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 24 Oct 2023 02:46 PM (IST)
पीटीआई, वाशिंगटन। चीन के विदेश मंत्री वांग यी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार अमेरिका पहुंचेंगे, जहां वह अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने प्रेस रिलीज कर बताया कि 26 से 28 अक्टूबर तक चीन के विदेश मंत्री वांग यी अमेरिका में रहेंगे। यह कदम दोनों देश अपने बिगड़ते संबंधों को "जिम्मेदारीपूर्वक ठीक" करने का प्रयास कर रहे हैं।
विदेश विभाग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, दोनों नेता अमेरिका-चीन संबंधों का जिम्मेदाराना ढंग से ठीक करने और संवाद के खुले चैनल बनाए रखने के प्रयासों के तहत कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे
दोनों देश के नेता कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा
विदेश विभाग ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन 26-28 अक्टूबर को वाशिंगटन में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के केंद्रीय विदेश मामलों के आयोग के निदेशक और विदेश मंत्री वांग की मेजबानी करेंगे। प्रेस रिलीज के मुताबिक, दोनों नेता अमेरिका-चीन संबंधों का जिम्मेदाराना ढंग से प्रबंधन करने और संवाद के खुले चैनल बनाए रखने के प्रयासों के तहत कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विदेश मंत्री वांग के यहां रहने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से भी मुलाकात करने की उम्मीद है। अमेरिका और चीन के रिश्ते पिछले कुछ वर्षों में बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। दोनों देशों ने 2018 में एक-दूसरे के सामान पर आयात शुल्क में वृद्धि की थी, जिससे उनके बीच व्यापार विवाद गहरा गया है।
दोनों देश अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने की दिशा में करेंगे काम
बयान में कहा गया है, "अमेरिकी हितों एवं मूल्यों को आगे बढ़ाने, मतभेद वाले मुद्दों को सुलझाने और साझा अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने की दिशा में प्रगति करने के लिए कूटनीति का इस्तेमाल करना जारी रखेगा।”वांग की वाशिंगटन यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिकी सांसदों ने चीन से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच आर्थिक एवं व्यापारिक मतभेदों को पाटने की मांग तेज कर दी है।यह भी पढ़ें- China: 'तीन दवा कंपनियों में लुप्तप्राय जानवरों के हिस्सों का हो रहा इस्तेमाल', चीन को लेकर रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें- अमेरिका के लिए जासूसी करने वाले शख्स पर चीन की कड़ी कार्रवाई, हर बार जानकारी देने पर मिलती थी भारी रकम