Classified Documents Probe: सीक्रेट डाक्यूमेंट पर फिर से फंसे डोनाल्ड ट्रंप, स्पेशल काउंसिल ने जांच की पूरी
मेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अब एक और केस में फंसते नजर आ रहे हैं। 2021 में राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद ट्रम्प पर कई क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स अपने घर ले जाने का आरोप है। स्पेशल काउंसिल ने अपनी जांच पूरी कर ली है।
By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 09 Jun 2023 07:26 AM (IST)
वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अब एक और केस में फंसते नजर आ रहे हैं। 2021 में राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद ट्रम्प पर कई क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स अपने घर ले जाने का आरोप है। इस केस की जांच कर रही जस्टिस डिपार्टमेंट की स्पेशल काउंसिल के प्रॉसिक्यूटर्स ने ट्रम्प के वकीलों को जानकारी दी है कि वो इस केस में जांच के लिए टारगेट हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, स्पेशल काउंसिल ने अपनी जांच पूरी कर ली है और वो जल्द ही ट्रम्प पर क्रिमिनल चार्ज लगाने की तैयार कर रहे हैं।
ट्रंप पर लग सकते हैं क्रिमिनल चार्जेस
वहीं जांच को लेकर ट्रम्प ने कहा कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि मुझ पर क्रिमिनल चार्जेस लगाए जाएंगे। ऐसा होना भी नहीं चाहिए क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया है।ट्रम्प इससे पहले भी कई बार अपने ऊपर चल रहे सभी केस को एक राजनीतिक साजिश बता चुके हैं। उनके मुताबिक, उन्हें 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है।अपने एक पोस्ट में ट्रम्प ने कहा कि उन्हें मंगलवार को मियामी में एक संघीय अदालत में बुलाया गया है।
उन्होंने लिखा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह संभव है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के साथ ऐसा हो सकता है।