'मोदी सरकार ने की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की कोशिश', कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी लेकिन कुछ काम नहीं किया और यात्रा का असर बढ़ता गया।
'भारत जोड़ो यात्रा को हर संभव रोकने की हुई कोशिश'
VIDEO | "The government tried everything it could do to stop the (Bharat Jodo) Yatra, but its impact kept on increasing," says Congress leader Rahul Gandhi in his address at University of California, Santa Cruz.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 31, 2023
(Source: Indian National Congress) pic.twitter.com/froRoPbs2q
सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही BJP- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लोगों को डरा रही है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। भारत जोड़ो यात्रा इसलिए शुरू हुई, क्योंकि लोगों से जुड़ने के लिए हमें जितने भी साधनों की जरूरत थी, उन सभी पर बीजेपी-आरएसएस का नियंत्रण था।The BJP is threatening people and misusing government agencies.
— Congress (@INCIndia) May 31, 2023
The Bharat Jodo Yatra started because all the instruments that we needed to connect with the people were controlled by the BJP-RSS.
: Shri @RahulGandhi at 'Mohabbat ki Dukaan' event in San Francisco, U.S pic.twitter.com/8XEdtqnAfM