Move to Jagran APP

बाल्टीमोर में टूटे पुल के हिस्से को हटाए जाने तक जहाज पर रहेगा चालक दल, बड़े हिस्से को हटाने में किया जाएगा विस्फोटक का प्रयोग

तटरक्षक बल के अधिकारी रोनाल्ड होजेस ने बताया कि इंजीनियरों की टीम कई सप्ताह से टूटे पुल के बड़े हिस्से को हटाने का सबसे अच्छा तरीका निर्धारित करने पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में टूटे पुल के बड़े हिस्से को तोड़ने के लिए विस्फोटकों का प्रयोग किया जाएगा। इसके बाद विशाल हाइड्रोलिक क्रेन इसके हिस्सों को उठाकर जहाज पर रखेंगी।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Wed, 08 May 2024 07:26 PM (IST)
Hero Image
मालवाहक जहाज के 21 सदस्यीय चालक दल में 20 सदस्य हैं भारतीय (फाइल फोटो)
एपी, बाल्टीमोर। अमेरिका के बाल्टीमोर में टूटे पुल 'फ्रांसिस स्काट की' के बड़े हिस्से को हटाए जाने तक मालवाहक जहाज 'डाली' के चालक दल के सदस्यों को जहाज पर ही रहना होगा। मालवाहक जहाज के 21 सदस्यीय चालक दल में 20 भारतीय और एक श्रीलंकाई नागरिक है।

बता दें कि गत 26 मार्च की तड़के सिंगापुर के ध्वज वाले मालवाहक जहाज 'डाली' के टकराने से पटाप्सको नदी पर बना ऐतिहासिक 2.6 किलोमीटर लंबे पुल 'फ्रांसिस स्काट की' टूट गया था। नदी में गिरे पुल के मलबे के कारण मालवाहक जहाज आगे नहीं बढ़ पा रहा है।

टूटे पुल के बड़े हिस्से को तोड़ने का किया जा रहा काम

तटरक्षक बल के अधिकारी रोनाल्ड होजेस ने बताया कि इंजीनियरों की टीम कई सप्ताह से टूटे पुल के बड़े हिस्से को हटाने का सबसे अच्छा तरीका निर्धारित करने पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में टूटे पुल के बड़े हिस्से को तोड़ने के लिए विस्फोटकों का प्रयोग किया जाएगा।

चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा सर्वोपरि

इसके बाद विशाल हाइड्रोलिक क्रेन इसके हिस्सों को उठाकर जहाज पर रखेंगी। हालांकि चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा सर्वोपरि है और विचार किया जा रहा है कि विस्फोटकों के प्रयोग के दौश्रान चालक दल के सदस्यों को जहाज में ही रखा जाए अथवा नहीं।

चालक दल के सदस्यों को जाने की अनुमति नहीं

हादसे को बाद से चालक दल के सदस्यों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, वे मालवाहक जहाज की देखरेख और जांच में सहयोग कर रहे हैं।

अंतिम लापता श्रमिक का शव भी बरामद

आइएएनएस के अनुसार, बाल्टीमोर पुल हादसे के बाद लापता अंतिम मजदूर का शव भी बरामद कर लिया गया। मैरीलैंड राज्य पुलिस विभाग के जूनियर अधीक्षक कर्नल रोलैंड एल. बटलर ने बताया कि मृतक की पहचान मैरीलैंड के बाल्टीमोर निवासी 37 वर्षीय जोस मायनोर लोपेज के रूप में की गई है। हादसे के बाद आठ लोग नदी में पटाप्सको गिर गए थे। हालांकि दो लोगों को तत्काल मौके से बचा लिया गया था लेकिन छह श्रमिक लापता हो गए थे। इनमें से पांच श्रमिकों के शवों को बरामद कर लिए गए थे।

यह भी पढ़ें- भारत-सिंगापुर की नौसेनाएं बढ़ाएंगी परिचालन क्षमता, साल के अंत में होगा संयुक्त समुद्री अभ्यास सिमबेक्स