Move to Jagran APP

फंडिंग बिल के दौरान अचानक बज गया था फायर अलार्म, मची अफरा-तफरी; बाइडन के पार्टी सांसद ने स्वीकारी गलती

डेमोक्रेट सांसद बोमैन ने सदन के व्यय विधेयक पर मतदान से पहले फायर अलार्म दबा दिया जिसके कारण पूरे कांग्रेस कार्यालय की इमारत को खाली कराना पड़ा। बता दें कि बोमैन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पार्टी के सांसद है। बोमैन ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने गलती से फायर बटन दबा दिया था जो कि एक इनोसेंट गलती है। फिलहाल अमेरिकी कैपिटल पुलिस इसकी जांच कर रही है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 03 Oct 2023 09:36 AM (IST)
Hero Image
फंडिंग बिल के दौरान अचानक बज गया था फायर अलार्म (Image: Jagran)
एजेंसी/ डिजिटल डेस्क। 30 सितंबर को जब अमेरिकी संसद में अहम वित्त विधेयक पारित करने के लिए वोटिंग हो रही थी, तो अचानक से फायर अलार्म बज गया। इसकी वजह से सदन में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में पूरे इमारत को खाली कराना पड़ गया।

हालांकि, बाद में पता चला की ये अलार्म गलती से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पार्टी के सांसद जमाल बोमैन ने बजा दी थी। बता दें कि शनिवार को अमेरिका को शटडाउन के खतरे से बचाने के लिए सदन में वोटिंग प्रक्रिया चल रही थी और उसी दौरान ये फायर अलार्म कांग्रेस कार्यालय की इमारत में बज गया। फिलहाल, अमेरिकी कैपिटल पुलिस इसकी जांच कर रही है।

गलती से दबा दिया था फायर बटन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डेमोक्रेट नेता जमाल बोमन ने कैनन हाउस कार्यालय भवन में अलार्म बजाने की बात स्वीकार की और इसे एक 'निर्दोष गलती' (Innocent Mistake) बताया। जिस दौरान यह घटना हुई उस समय सदन में वोटिंग प्रक्रिया चल रही थी और सभी कर्मी काम कर रहे थे।

यूएस कैपिटल परिसर से जुड़े मामलों पर नजर रखने वाली सदन की प्रशासनिक समिति ने सीसीटीवी फुटेज निकाले जिसमें एक शख्स को फायर अलार्म बजाते हुए देखा गया। वह बोमैन था, जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई। बोमैन ने इस बात को स्वीकारा की वह वोट देने की जल्दी में थे और उनसे गलती से फायर अलार्म का बटन दब गया। साथ ही उन्होंने सदन की कार्यवाही रोकने के इरादे से बटन दबाने के आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है।

डेमोक्रेट नेता पर कड़ी कार्रवाई की मांग

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वह सदन में जाने के लिए दरवाजा खोल रहे थे, लेकिन वह बंद था, जो आमतौर पर खुला रहता था। बोमैन ने बताया कि दरवाजा बंद होने के कारण उन्होंने ये सोचकर बटन दबा दिया की दरवाजा खुल जाएगा। उन्हें नहीं पता था कि वह एक फायर अलार्म का बटन दबाने जा रहे है। अब सांसद जमाल पर सदन की कार्यवाही पर रोक की मंशा और फायर अलार्म दबाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

यह भी पढे़: Plane Crash: अमेरिका में प्लेन क्रैश, नॉर्थ डकोटा के सासंद डग लार्सन, उनकी पत्नी और बच्चों समेत पायलट की मौत

मामले में चल रही जांच

हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने ने शनिवार दोपहर संवाददाताओं से कहा कि हमने देखा है कि अगर लोगों ने इस यूएस कैपिटल में कुछ गलत किया है तो उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाता है।' मैक्कार्थी ने एथिक्स कमेटी की जांच का भी आह्वान किया है, वहीं एक रिपब्लिकन बोमन को निष्कासित करने की मांग कर रहा है।

यह भी पढे़: भारत के बाहर लगी BR Ambedkar की सबसे बड़ी प्रतिमा, America में 14 अक्टूबर को होगा अनावरण