डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क ने जेलेंस्की से की बात, पुतिन बोले- अगर मेरे पास कॉल किया तो मैं...
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को चुनाव जीतने के बाद पहली बार यूक्रेन के राष्ट्रपति से करीब 25 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान फोन कॉल में उद्योगपति एलन मस्क भी जुड़े थे। जेलेंस्की ने बातचीत को सकारात्मक बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप ने यूक्रेन को समर्थन देने की बात कही है। उधर ट्रंप ने अभी तक पुतिन से बात नहीं की है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को चुनाव जीतने के बाद पहली बार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की। खास बात यह है कि फोन कॉल पर उनके साथ दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क भी मौजूद थे। ट्रंप ने अभी तक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात नहीं की है। चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली आर्थिक सहायता का विरोध किया था। इसके बाद से ही यूक्रेन चिंतित था। मगर दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है।
ट्रंप सरकार में बेहद ताकतवर बने मस्क
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क एक साथ जेलेंस्की से बात करना यह साबित करता है कि मस्क बेहद प्रभावशाली शख्सियत हैं। ट्रंप प्रशासन में उनका अपना अलग ही रुतबा होगा। इससे पहले एलन मस्क ने तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन के साथ ट्रंप की कॉल में भी भाग ले चुके हैं।
चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह राष्ट्रपति का पदभार संभालने से पहले ही रूस और यूक्रेन का युद्ध समाप्त करा सकते हैं। अब अनुमान यह लगाया जा रहा है कि ट्रंप की जेलेंस्की से बातचीत इसी दिशा में तो नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि ट्रंप जनवरी महीने में राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे।