Move to Jagran APP

Trump ने स्टीफन मिलर को दी इमिग्रेशन पॉलिसी मामलों की जिम्‍मेदारी तो टेंशन में आए भारतीय, क्‍या है पूरा मामला?

डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजन मामलों के विशेषज्ञ स्टीफन मिलर (Hawk Stephen Miller) को अपना डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है। मिलर हमेशा आक्रमक बार्डर एनफोर्समेंट के समर्थक रहे हैं। वह सीनेट दक्षिणी और उत्तरी के साथ ही समुद्री और विमानन सुरक्षा की देखरेख करेंगे। वहीं उन्हें निर्वासन की भी जिम्मेदारी दी जाएगी। ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान मिलर ने इमिग्रेशन को लेकर आक्रमक नीति अपनाई थी।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 12 Nov 2024 11:13 AM (IST)
Hero Image
डोनाल्ड ट्रम्प ने स्टीफन मिलर (Hawk Stephen Miller) को अपना डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  डोनाल्ड ट्रम्प ने आव्रजन मामलों के विशेषज्ञ स्टीफन मिलर (Hawk Stephen Miller) को अपना डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है। उपराष्ट्रपति बनने जा रहे जेडी वेंस ने स्टीफन को बधाई दी है। जेडी वेंस ने एक्स पर स्टीफन को बधाई देते हुए लिखा," यह राष्ट्रपति द्वारा किया गया एक और शानदार चयन है।"

इमिग्रेशन मामलों पर ट्रंप के मुख्य सलाहकार हैं मिलर 

राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के पहले कार्यकाल में मिलर वरिष्ठ सलाहकार थे। इमिग्रेशन जैसे मुद्दों पर उन्होंने ट्रंप द्वारा दिए गए कई भाषणों को तैयार करने में स्टीफन की अहम भूमिका रही है। चुनावी रैलियों और कैंपेन में स्टीफन कई बार ट्रंप के साथ दिखे थे।

मिलर हमेशा आक्रमक बार्डर एनफोर्समेंट के समर्थक रहे हैं। वह सीनेट दक्षिणी और उत्तरी के साथ ही समुद्री और विमानन सुरक्षा की देखरेख करेंगे। वहीं, उन्हें निर्वासन की भी जिम्मेदारी दी जाएगी।

भारत के लिए बढ़ सकती है परेशानी 

मिलर की नियुक्ति अवैध और वैध दोनों तरह के इमिग्रेशन पर लगाम कसने की ओर इशारा करती है। आशंका है कि वीजा के साथ अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर भी इसका असर पड़ सकता है। पिछले कार्यकाल के दौरान मिलर ने इमिग्रेशन को लेकर आक्रमक नीति अपनाई थी।

माइक वाल्ट्ज को बनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार 

बताते चलें कि ट्रंप ने रिपब्लिकन प्रतिनिधि माइक वाल्ट्ज को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुना है। वाल्ट्ज अमेरिकी सेना के सेवानिवृत्त ग्रीन बेरेट हैं, जो चीन के प्रमुख आलोचक भी रहे हैं।

ट्रंंप के वफादार वाल्ट्ज ने नेशनल गार्ड में कर्नल के रूप में भी काम किया है। वो एशिया-प्रशांत में चीनी गतिविधि के कड़े आलोचक रहे हैं और इस क्षेत्र में संभावित संघर्ष के लिए अमेरिका को तैयार रहने की आवश्यकता पर जोर देते रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चुनाव जीतते ही चीन को घेरने में जुटे ट्रंप, ड्रैगन के प्रमुख आलोचक माइक वाल्ट्ज को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुना