'मेरे राष्ट्रपति अभियान को रोकने की साजिश है धोखाधड़ी का मामला', डोनाल्ड ट्रंप ने जज को बताया 'डेमोक्रेट'
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ व्यावसायिक धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट ट्रायल सोमवार से शुरू हो गया। सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद आक्रोशित ट्रंप ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए जा रहे आरोप राष्ट्रपति चुनाव अभियान को रोकने की साजिश है। सोमवार को पूरे दिन कोर्ट में मौजूद रहे ट्रंप ने जज एंगोरोन पर निशाना साधते हुए उन्हें डेमोक्रेट कहा।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 03 Oct 2023 07:51 PM (IST)
एपी, न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ व्यावसायिक धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट ट्रायल सोमवार से शुरू हो गया। मैनहटन कोर्ट में मंगलवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद आक्रोशित ट्रंप ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए जा रहे आरोप राष्ट्रपति चुनाव अभियान को रोकने की साजिश है।
न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल लेटेशिया जेम्स की ओर से पेश मुकदमे में इससे पहले जज आर्थर एंगोरोन ने कहा था कि ट्रंप ने बैंक, बीमा कंपनियों व अन्य धोखाधड़ी व झूठ बोलकर अपना रियल एस्टेट साम्राज्य खड़ा किया है।
ट्रंप ने जज एंगोरोन पर निशाना साधा
सोमवार को पूरे दिन कोर्ट में मौजूद रहे ट्रंप ने जज एंगोरोन पर निशाना साधते हुए उन्हें डेमोक्रेट कहा। उन्होंने कहा कि मुझे वर्षों से निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन विशेष काउंसिल जैक स्मिथ और रिपब्लिकन के बीच एक गंदा खेल शुरू हो गया है। यह सीधे तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप है। यह पूरी तरह से अवैध है।ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर किया पोस्ट
यह भी पढ़ें- US: ट्रंप की फिर बढ़ी मुश्किल, एक अरब डॉलर की गड़बड़ी का मुकदमा शुरू; जानिए क्या है मामलाउन्होंने ट्रुथ सोशल पर किए पोस्ट में कहा कि मैं मंगलवार को भी कोर्ट आऊंगा। ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।
अवैध रूप से बंदूक रखने के मामले में बाइडन के बेटे हंटर होंगे पेश
राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर भी मंगलवार को अवैध रूप से बंदूक रखने के आरोप में डेलावेयर कोर्ट में पेश होंगे। हंटर पर आरोप है कि उन्होंने अपनी नशे की लत को छुपाकर 2018 में बंदूक खरीदा था। अगर वह फार्म में कोकेन लेने की बात स्वीकारते तो उन्हें बंदूक का लाइसेंस नहीं मिलता। वहीं, हंटर के वकील ने कहा कि ये आरोप निराधार हैं, यह अपनी तरह का अनोखा मामला है। कहा कि अभियोजक रिपब्लिकन के दबाव में हैं।
यह भी पढ़ें- US Elections 2024: 'ट्रम्प प्रतिशोध से प्रेरित, कानून पर कर रहें हमला'; राष्ट्रपति जो बाइडन ने साधा निशाना