Move to Jagran APP

क्या कमला हैरिस ने मैकडॉनल्ड में काम करने को लेकर बोला झूठ? ट्रंप बोले- Google सीईओ सुंदर पिचाई ने फोन कर कहा..

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्रंप को उनकी मैकडॉनल्ड्स की उनकी हालिया यात्रा की सराहना करने के लिए फोन किया था। गूगल सीईओ ने कहा यह सालों में हमारे लिए सबसे बड़ी चीज़ है। ट्रंप ने आगे कहा कमला हैरिस ने मैकडॉनल्ड्स के बारे में झूठ बोला। मैंने यहां 15 मिनट तक काम किया है। जबकि मैनेजर के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 27 Oct 2024 05:04 PM (IST)
Hero Image
ट्रंप को सुंदर पिचाई का आया फोन (फोटो-सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को लेकर एक दावा किया है। उन्होंने कहा, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने उन्हें उनकी मैकडॉनल्ड्स की उनकी हालिया यात्रा की सराहना करने के लिए फोन किया था।

डोनाल्ड ट्रम्प ने जो रोगन पॉडकास्ट पर अपनी मौजूदगी के दौरान कहा, "मैंने पिछले हफ्ते मैकडॉनल्ड्स का दौरा किया था और मुझे वास्तव में सुंदर (पिचाई) का फोन आया था।'' उन्होंने कहा, 'यह सालों में हमारे लिए सबसे बड़ी चीज़ है।''

'Google पर अब तक की सबसे बड़ी बात में से एक'

ट्रंप ने आगे कहा, "सुंदर एक बहुत ही महान व्यक्ति हैं, और उन्होंने मुझे कहा, 'यह मैकडॉनल्ड्स चीज, मैं आपको बताना चाहता हूं, यह Google पर अब तक की सबसे बड़ी चीज़ों में से एक है। ट्रंप कहते हैं, उनकी यही बात बस मुझे हिट कर गई।''

पूर्व राष्ट्रपति की पेंसिल्वेनिया में मैकडॉनल्ड्स की यात्रा केवल एक कैंपेन यात्रा नहीं थी, बल्कि एक रणनीतिक कदम था, जिसका उद्देश्य उनकी प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को कमजोर करना था। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने अब फास्ट-फूड सीरिज में "उनसे 15 मिनट अधिक" काम किया है, ट्रंप ने उनके उस समय का भी जिक्र किया जब वह युवा थीं।

क्या कमला हैरिस ने मैकडॉनल्ड्स में किया है काम?

ट्रंप ने आगे कहा, ''कमला हैरिस ने मैकडॉनल्ड्स के बारे में झूठ बोला। मैंने यहां 15 मिनट तक काम किया है।  इससे साबित हो गया है कि उन्होंने कभी मैकडॉनल्ड्स में काम नहीं किया? खैर, मैकडॉनल्ड्स के पास उनके काम करने को लेकर कोई जानकारी नहीं है। प्रबंधक ने कहा कि उन्होंने वहां कभी काम नहीं किया है।''

15 अक्टूबर को इकोनॉमिक क्लब ऑफ शिकागो द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रम्प ने ब्लूमबर्ग न्यूज के प्रधान संपादक जॉन मिकलेथवेट को बताया कि उन्होंने हाल ही में अपने नाम से जुड़े रिसर्च परिणामों पर अपनी चिंताओं को व्यक्त करने के लिए "Google के प्रमुख" से संपर्क किया था। 

ट्रंप ने पिचाई से क्या कहा?

ट्रंप ने पिचाई से कहा, "हाल ही में मुझे बहुत सारी अच्छी कहानियां मिल रही हैं, लेकिन आप उन्हें Google में नहीं पाते हैं।" “मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से धांधली वाला सौदा है। मुझे लगता है कि जैसे हमारी सरकार में धांधली हुई है, वैसे ही गूगल में भी धांधली हुई है।” उनके पास केवल बुरी कहानियां हैं। दूसरे शब्दों में, अगर मेरे पास 20 अच्छी कहानियां और 20 बुरी कहानियां हैं, और हर कोई इसका हकदार है, तो आप केवल 20 बुरी कहानियां देखेंगे।''

यह भी पढ़ें: Iran-Israel में छिड़ने वाला है महासंग्राम? US की चेतावनी के बावजूद ईरान पीछे हटने को तैयार नहीं