Move to Jagran APP

जानलेवा हमले के बाद भी 78 साल के ट्रंप की दहाड़! कमांडो के घेरे से आए बाहर... फिर मुट्ठी बांध हवा में लहराया हाथ

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गोली चलते ही ट्रंप ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखते हुए मंच के नीचे झुक गए। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ में चीख-पुकार मच गई और लोग अपने आप को बचाने की कोशिश में इधर-उधर भागने लगे। इसके फौरन बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने ट्रंप को घेर लिया और उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sun, 14 Jul 2024 09:14 AM (IST)
Hero Image
सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ट्रंप को घेरकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गए। (फोटो, एक्स)
एजेंसी, वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली में जानलेवा हमला हुआ है। ट्रंप पेंसिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे तभी हमलावर ने इनपर कई राउंड गोलियां चलाई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोलीबारी के बाद पूर्व राष्ट्रपति के एक कान से खून निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गोली चलते ही ट्रंप ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखते हुए मंच के नीचे झुक गए। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ में चीख-पुकार मच गई और लोग अपने आप को बचाने की कोशिश में इधर-उधर भागने लगे। इसके फौरन बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने ट्रंप को घेर लिया और उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।

सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ट्रंप को घेरकर सुरक्षित स्थान पर ले गए

सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स जब ट्रंप को घेरकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे थे इस दौरान ट्रंप का जोश हाई दिखा। चारों तरफ से कमांडो से घिरे ट्रंप मुट्ठी बांधे हाथ हवा में लहराया और कुछ बोलते हुए मंच से नीचे चले गए।

अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं- बाइडन

वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का घटना को लेकर बयान सामने आया है। बाइडन ने कहा, "सभी एजेंसियों ने मुझे घटना के बाद जानकारी दी है। मैंने ट्रंप से बात करने की कोशिश की लेकिन वह अभी डॉक्टरों के साथ हैं और सुरक्षित हैं। जिल और मैं उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए खुफिया एजेंसियों के आभारी हैं। अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें इसकी निंदा करने के लिए एक देश के रूप में एकजुट होना चाहिए। हम इस तरह की घटनाओं को देश में होने की अनुमति नहीं दे सकते और ना ही हम ऐसा होने देंगे।"

ये भी पढ़ें: 'दोस्त पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं', ट्रंप पर गोलीबारी की पीएम मोदी ने की निंदा, बाइडन बोले- अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं