डोनाल्ड ट्रंप को झटका, मार-ए-लागो से जब्त गोपनीय दस्तावेजों की जांच पर लगी रोक कोर्ट ने हटाई
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। व्हाइट हाउस छोड़ते समय ट्रंप 11 हजार दस्तावेजों को अपने साथ ले गए थे इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े 100 वर्गीकृत दस्तावेज भी शामिल थे। इन रिकार्डों से न्याय विभाग ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
By TilakrajEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 02:55 PM (IST)
वाशिंगटन, एपी। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास मार-ए-लागो पर गोपनीय दस्तावेजों की तलाश में एफबीआइ के छापे के दौरान जब्त वर्गीकृत दस्तावेजों की जांच पर लगी रोक संघीय अपीलीय कोर्ट ने हटा ली है। कोर्ट ने बुधवार को अमेरिकी न्याय विभाग को जब्त दस्तावेजों की जांच की अनुमति दे दी है। इससे पहले संघीय कोर्ट की जिला जज आइलीन कैनन ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की मांग पर जब्त दस्तावेजों की जांच पर रोक लगा इसकी समीक्षा एक स्वतंत्र विशेष मास्टर से कराने का निर्देश दिया था। इसके विरुद्ध न्याय विभाग अपीलीय कोर्ट पहुंचा था।
अपीलीय कोर्ट के तीन जजों में से दो जजों ने अपने निर्णय में कहा कि ट्रंप इसके विरुद्ध कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके कि जब्त दस्तावेजों में से 100 अति संवेदनशील दस्तावेजों से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई।उल्लेखनीय है कि नए राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए व्हाइट हाउस छोड़ते समय ट्रंप 11 हजार दस्तावेजों को अपने साथ ले गए थे, इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े 100 वर्गीकृत दस्तावेज भी शामिल थे। इन रिकार्डों से न्याय विभाग ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
कैपिटल हिंसा जांच कमेटी के समक्ष पेश होने को राजी वर्जिना थामस
अमेरिका में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार के बाद छह जनवरी, 2021 को हुई कैपिटल हिंसा की जांच कर रही कांग्रेस पैनल के समक्ष पेश होने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस क्लेरेंस थामस की पत्नी कंजरवेटिव एक्टिविस्ट वर्जिना थामस राजी हो गई हैं। ट्रंप पर ये आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने ही कैपिटल हिंसा को भड़काने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, ट्रंप इन आरोपों को सिरे से नकारते रहे हैं।