Move to Jagran APP

डोनाल्ड ट्रंप की पिछले चुनाव से भी बड़ी जीत, एरिजोना का किला भी जीता; 7 स्विंग राज्यों पर रिपब्लिकन का कब्जा

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचंड जीत दर्ज की है। शनिवार को उन्होंने एरिजोना का सियासी रण भी जीत लिया है। इसी के साथ ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को सातों स्विंग राज्यों पर हरा चुके हैं। एरिजोना में जीत के साथ ही ट्रंप के इलेक्टोरल कॉलेज की संख्या 312 हो गई है। एरिजोना में 11 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sun, 10 Nov 2024 10:10 AM (IST)
Hero Image
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। ( फोटो- रॉयटर्स)
एजेंसी, वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एरिजोना में भी शानदार जीत दर्ज की है। 2016 चुनाव के बाद एरिजोना में डोनाल्ड ट्रंप की यह दूसरी जीत है। 2020 में जो बाइडन ने यहां जीत दर्ज की थी। वे एरिजोना जीतने वाले दूसरे डेमोक्रेट हैं। एरिजोना की जीत के साथ ही अब रिपब्लिकन पार्टी का कब्जा सभी सातों स्विंग राज्यों पर हो चुका है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को अभी तक 312 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं। यह आंकड़ा उनके पिछले कार्यकाल से भी अधिक है। दरअसल, 2016 में डोनाल्ड ट्रंप को 304 इलेक्टोरल वोट मिले थे। अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत होती है। ट्रंप के खिलाफ चुनाव लडने वालीं कमला हैरिस को कुल 226 इलेक्टोरल वोट मिले।

अमेरिका में 50 राज्य हैं। इनमें से आधे से ज्यादा राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत चुक हैं। पिछले चुनाव में मिशिगन, जॉर्जिया, पेनसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और एरिजोना में डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत मिली थी। मगर इस बार चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने नेवादा और नॉर्थ कैरोलिना समेत सभी सातों स्विंग राज्यों पर कब्जा जमाया है।

सीनेट पर रिपब्लिकन का कब्जा

रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट पर भी कब्जा कर लिया है। मौजूदा समय में पार्टी के पास सीनेट में 52 सीटें हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 47 सीटें हैं। सदन में रिपब्लिकन ने अब तक 216 सीटें जीती हैं। बहुमत का आंकड़ा 218 है। रिपब्लिकन को भरोसा है कि उन्हें आधे से अधिक सीटें मिलेंगी। 1996 में बिल क्लिंटन एरिजोना जीतने वाले पहले डेमोक्रेट थे। इसके बाद 2020 में जो बाइडन इस स्विंग राज्य को जीतने वाले दूसरे डेमोक्रेट बने।

ट्रंप ने इन मुद्दों से जीता एरिजोना

चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा सुरक्षा, आव्रजन और अवैध घुसपैठ को मुद्दा बनाया। उन्होंने वादा किया कि अगर सत्ता में वापसी होती है तो अवैध प्रवासियों को बड़े पैमाने पर अमेरिका से निकाला जाएगा। अमेरिका और मेक्सिको की सीमा को बंद कर दिया जाएगा। करीब 10 हजार जवानों की सीमा पर तैनाती की जाएगी। एरिजोना में ट्रंप की जीत के पीछे इन मुद्दों को अहम माना जा रहा है। पिछले चुनाव में जो बाइडन ने जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में जीत दर्ज की थी। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।