Twitter New Policy: एलन मस्क ने ट्विटर की नई पालिसी का किया ऐलान, नकारात्मकता फैलाने वालों पर लगेगी लगाम
एलन मस्क ने शुक्रवार को नई ट्विटर पालिसी का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नई ट्विटर नीति अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देती है लेकिन रीच की स्वतंत्रता नहीं। उन्होंने बताया कि ट्विटर अभद्र भाषा या निगेटिव सामग्री वाले ट्वीट्स को बढ़ावा नहीं देगा और न ही उनका प्रचार करेगा।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 19 Nov 2022 07:56 AM (IST)
वाशिंगटन, रायटर्स। एलन मस्क ने शुक्रवार को नई ट्विटर पालिसी का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नई ट्विटर नीति अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देती है, लेकिन रीच की स्वतंत्रता नहीं। उन्होंने बताया कि ट्विटर अभद्र भाषा या निगेटिव सामग्री वाले ट्वीट्स को बढ़ावा नहीं देगा और न ही उनका प्रचार करेगा। मस्क ने ट्वीट किया, 'नई ट्विटर नीति बोलने की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं है। निगेटिव ट्वीट्स डिमोनेटाइज किया जाएगा। ट्विटर पर कोई विज्ञापन या अन्य रेवेन्यू नहीं होगा।'
प्रतिबंधित खातों को किया फिर से बहाल
इसके साथ ही ट्विटर ने अमेरिकी कामेडियन कैथी ग्रिफिन और प्रोफेसर जार्डन पीटरसन के खातों को फिर से बहाल कर दिया। एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खाते को अभी फिर से बहाल नहीं किया गया है। एलन मस्क ने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी। उनके अनुसार, व्यंग्यात्मक वेबसाइट बेबीलोन बी का अकाउंट भी बहाल कर दिया गया है।
मई में ट्रंप के अकाउंट पर मस्क लेंगे फैसला
एलन मस्क ने कहा कि मई में वह ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट पर लगे प्रतिबंध को उलट देंगे। बता दें कि ट्रंप का ट्विटर अकाउंट पिछले साल यूएस कैपिटल पर हुए हमले के बाद निलंबित कर दिया गया था। बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर का नियंत्रण संभालने के बाद से ही प्लेटफार्म को नया रूप देने की कोशिश की है। टेस्ला के सीईओ ने यह आरोप लगाया कि ट्विटर ने अपने प्लेटफार्म पर स्पैम और नकली बाट खातों की संख्या को गलत तरीके से प्रस्तुत किया और ऐसा करके आपसी खरीद समझौते का उल्लंघन किया है।ब्लू टिक के लिए निर्धारित किया था शुल्क
बता दें कि ट्विटर को खरीदने के बाद, मस्क ने ब्लू टिक के लिए शुल्क निर्धारित किया था, लेकिन इस कारण से नकली खातों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई। जिस वजह से मस्क ने उस फैसले को रद्द कर दिया था और कहा था जल्द ही ट्विटर की नई पालिसी की घोषणा करेंगे।ये भी पढ़ें: Elon Musk बोलते रहे और Twitter के कर्मचारी मीटिंग छोड़कर चले गए... अब दफ्तरों को बंद करने की नौबत